किसी भी शारीरिक परेशानी की गंभीरता को समझने के लिए पेशेंट की मेडिकल हिस्ट्री समझने के साथ-साथ डॉक्टर कुछ बॉडी चेकअप करवाने की भी सलाह देते हैं। हेल्थ चेकअप रिपोर्ट्स से बीमारी की गंभीरता या बीमारी कौन सी स्टेज पर है, इसकी जानकारी आसानी से मिल जाती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में ऑस्मोटिक फ्रेजिलिटी टेस्ट (Osmotic Fragility Test [OFT]) के बारे में जानेंगे।