ब्लीडिंग डियाथिसिस (Bleeding Diathesis) का अर्थ है आसानी से खून बहने या चोट लगने की प्रवृत्ति यानी कि ब्लीडिंग डिसऑर्डर। ज्यादातर ब्लीडिंग डिसऑर्डर्स (Bleeding disorders) का कारण ब्लड क्लॉट का आसानी से और उचित प्रकार से नहीं बनना होता है। ब्लीडिंग डियाथिसिस के लक्षण माइल्ड से लेकर सीवियर तक हो सकते हैं। ब्लीडिंग डिसऑर्डर्स के कारणों में इंजरी के कारण ब्लीडिंग होना, जेनेटिक डिसऑर्डर के कारण ब्लीडिंग, किसी ड्रग या हर्बल के प्रति रिस्पॉन्स ,ल्यूकेमिया आदि निम्न शामिल हैं। इस आर्टिकल ब्लीडिंग डियाथिसिस के बारे में विस्तार से जानेंगे।