जब भी आपको चोट लगती है, तो आपने देखा होगा कि कुछ समय तक खून निकलने के बाद उस स्थान में खून का थक्का या ब्लड क्लॉट जम जाता है। ब्लड क्लॉट के कारण ही खून निकलना बंद होता है। अब सोचिए कि अगर खून का थक्का न जमे, तो क्या होगा। जी हां! आप बिल्कुल सही समझ रहे हैं कि खून तो बहता ही रहेगा। जब किसी व्यक्ति के खून न जमने की समस्या हो जाती है, तो उसे हीमोफीलिया का सामना करना पड़ता है। इस कारण से गंभीर हेल्थ कॉम्प्लीकेशंस भी हो सकते हैं। हीमोफीलिया का इलाज (Treatment of hemophilia) बीमारी पर नियंत्रण कर सकता है। फिलहाल जीन थेरिपी को हीमोफीलिया के लिए बेहतर ट्रीटमेंट माना जा रहा है। जानिए इस आर्टिकल के माध्यम से आखिर कैसे हीमोफीलिया का इलाज (Treatment of hemophilia) किया जा सकता है।