रक्तदान महादान कहा जाता है, क्योंकि दुनियाभर में सही समय पर खून मिलने से कई जानें बचाई जाती हैं। रक्तदान कई बार गंभीर बीमारियों या आपातकालीन स्थितियों से किसी व्यक्ति की जान बचाने में मदद करता है। इसलिए, इस कार्य को दान की श्रेणी में रखा गया है। 14 जून को हर साल वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है, ताकि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरुकता फैले और लोग रक्त दान करने के लिए आगे आएं। लेकिन, ब्लड डोनर्स को कुछ सावधानियों या जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहे और वह काफी लंबे समय तक रक्तदान कर सकें।
रक्त दान की जरूरत क्यों है?
ब्लड ट्रांसफ्यूजन (खून चढ़ाने) से हर दिन कई जानें बचाई जाती हैं। लेकिन, इसके लिए खून की उपलब्धता होनी जरूरी है। दूसरी तरफ, दुर्घटना, ऑर्गन ट्रांसप्लांट या सर्जरी में काफी खून की जरूरत होती है, वो भी कम समय में, जिसके लिए ब्लड डोनेशन जरूरी है, ताकि बिना किसी रुकावट के और बिना देर किए मरीज को खून मिल सके। इसके अलावा, मरीज को सुरक्षित खून मिल सके, इसके लिए खून को कई जांच से गुजरना पड़ता है, जो कि समय लेता है। इसलिए, पहले ही ब्लड डोनेशन के जरिए खून को इकट्ठा करके सभी जांच से गुजरने के बाद मरीज के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।
यह भी पढ़ें- कहीं क्लीनर की महक आपको बीमार ना कर दें!
ब्ल्ड डोनर्स को रक्त दान से पहले इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
ब्लड डोनेशन से पहले ब्लड डोनर्स को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे-
कौन डोनेट कर सकता है खून
- रक्त दान करने से पहले व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।
- ब्लड डोनर्स की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और रक्तदान करने की अधिकतम उम्र स्वास्थ्य के अनुसार निर्भर करती है।
- रक्तदान करने वाले व्यक्ति का शारीरिक वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा होना चाहिए।
- फिजिकल और हेल्थ हिस्ट्री टेस्ट को पास करना चाहिए।
- ब्लड डोनेशन करने की योग्यता देश और सेंटर के हिसाब से बदल सकती है।
ब्लड डोनेशन से संबंधित फूड और मेडिकेशन
- ब्लड डोनेट करने से पहली रात को पर्याप्त नींद लेनी चाहिए।
- आपको ब्लड डोनेशन से पहले पर्याप्त और पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए।
- रक्त दान करने से पहले बर्गर, पिज्जा जैसे जंक फूड का सेवन नहीं करना चाहिए।
- रक्तदान करने से पहले करीब आधा लीटर पानी का सेवन करना चाहिए।
- अगर आप खून में मौजूद प्लेटलेट्स डोनेट करना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि दो दिन पहले तक एस्पिरिन का सेवन नहीं किया होना चाहिए। इसके अलावा, आप अपनी नॉर्मल दवाई का सेवन जारी रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- डिश वॉश लिक्विड से क्या त्वचा को नुकसान पहुंचता है?