सुबह जागने के बाद कई लोग मुंह से आने वाली बदबू को नोटिस करते हैं। कुछ लोग इसे इग्नोर कर देते हैं और ब्रश करके बदबू से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर आप सुबह की मुंह की बदबू (Morning breath) को इग्नोर कर रहें हैं और सामान्य समझ रहें हैं, तो इसे इग्नोर ना करें। क्योंकि हो सकता है सुबह की मुंह की बदबू आपको किसी बीमारी के प्रति आगाह कर रही हो! क्या हुआ? नहीं समझें या बीमारी का नाम सुनकर चौंक गए आप? दरअसल नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नॉलजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार सुबह की मुंह की बदबू क्रॉनिक ओरल प्रॉब्लम (Oral problem) की ओर इशारा करती हैं। वो कहते हैं ना समझदारों के लिए इशारा काफी है, तो बस आप भी यही समझ लीजिये और ओरल हेल्थ 😬 का ख्याल रखना शुरू कर दीजिये। सुबह की मुंह की बदबू से जुड़ी तमाम जानकारी आपसे शेयर करेंगे बस आप ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ियेगा, क्योंकि हम सुनी सुनाई बाते नहीं करते हैं, बल्कि रिसर्च और डॉक्टर्स के सलाह के बाद ही आप तक जानकारी पहुंचाते हैं।