चमकते मोती जैसे सफेद दांत आखिर किसे पसंद नहीं आते हैं। खूबसूरत दांत जहां आपकी मुस्कान को खूबसूरत बना देते हैं वहीं हेल्दी टीथ (Healthy teeth) खाने-पीने के दौरान होने वाली सेंसिटीविटी से आपको बचाते हैं। अगर दांतों की देखभाल ठीक तरह से न की जाए, तो दांतों के रोग आपको परेशान कर सकते हैं। डेंटल कंडीशन न सिर्फ आपके खानपान के दौरान समस्या पैदा करती है, बल्कि ये शरीर के दूसरे अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। आमतौर पर लोग दांतों की बीमारी (Dental Conditions) को बहुत हल्के में लेते हैं लेकिन यहीं बीमारी आपके शरीर को संक्रमित कर सकती है। दांतों को देखभाल उम्र बढ़ने के साथ नहीं बल्कि बचपन से ही करनी चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दांतों के रोग (Dental Conditions) के बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि कौन-से रोग आपके दांतों को बीमार बना सकते हैं।