फलों का उपयोग करके गुलाबी होंठ कैसे प्राप्त करें? इसके लिए आप एक कटोरी में स्ट्रॉबेरी, एलोवेरा जेल, और ऑर्गेनिक शहद बराबर मात्रा में लें। इन तीनों को अच्छी तरह से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अपने होठों पर इसको लगाकर 15-20 मिनट तक रहने दें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें।
और पढ़ें : इन हेयर केयर ऑयल के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
नींबू और ग्लिसरीन का उपयोग
नींबू और ग्लिसरीन का उपयोग करने के लिए आप सबसे पहले एक चम्मच नींबू का रस लें। एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। अब इन दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं और एक साफ और सूखे कंटेनर में रखें। अब इसे अपने होठों पर एक मोटी परत में लगाएं। आप इसे कुछ समय बाद धो सकते हैं, या इसे तब तक छोड़ सकते हैं जब तक कि यह पूरी तरह से सूख न जाए। आप इस मास्क का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं। दरअसल यह बाम के रूप में भी काम करता है, इसलिए आप इसका उपयोग रोजाना कर सकते हैं।
हल्दी पाउडर का उपयोग
वैसे तो हल्दी लगभग सभी घरेलू उपाय में सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। तो आज होठों को गुलाबी करने के घरेलू उपाय में भी इसके फायदे के बारे में जान लेते हैं। पेस्ट को बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी पाउडर के साथ पर्याप्त दूध मिलाएं। अच्छी तरह से फेंटकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे अपने होंठों पर लगाएं और पांच मिनट तक सूखने दें। जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तो इसे भीगे हुए कॉटन या पानी से साफ कर दें। अपने लिप्स को ड्राई न रहने दें, इसलिए अपने होंठो पर हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाएं। हल्दी को पिग्मेंटेशन का इलाज करने में मदद करने के लिए जाना जाता है जबकि दूध होठों को हाइड्रेट करता है। इस उपाय का प्रयोग हर दो दिन में कर सकते हैं।
नींबू के रस का उपयोग
गुलाबी होठों के लिए नींबू का उपयोग करने के लिए ताजा नींबू लें। अब ताजे निचोड़े हुए नींबू के आधा चम्मच रस में एक चम्मच शहद मिलाएं। यह एक लिप मास्क की तरह बनकर तैयार होगा। अब इस लिप मास्क को अपने होठों पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें। अब साफ पानी से अपने होठों को धो लें। शहद में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो होठों को हाइड्रेट करने में मदद करता है जबकि नींबू एक लाइटनिंग एजेंट के रूप में काम करता है। इसी कारण से नींबू के रस का उपयोग होठों को गुलाबी करने के घरेलू उपाय में किया जा सकता है।
ऊपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी घरेलू उपाय का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें :त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय
शुगर और नींबू स्क्रब
यह एक स्क्रब के रूप में काम कर सकता है। इसके लिए आप एक नींबू निचोड़ें और होममेड लिप स्क्रब बनाने के लिए उसमें थोड़ी चीनी मिलाएं। हर दिन आधे मिनट के लिए हल्के हाथ से स्क्रब करें। अब इसे साफ पानी से धो लें। यह सूखे, परतदार और फटे हुए होंठों से राहत दिलाने में सबसे बुनियादी और प्रभावी तरीकों में से एक है।
मॉइश्चराइजर और सॉफ्ट टूथ ब्रश का उपयोग
होंठ गुलाबी करने के घरेलू उपाय के रूप में मॉइश्चराइजर और टूथ ब्रश का उपयोग करने के लिए सबसे पहले रात में सोने से पहले अपने होठों को साफ करके उस पर मॉइश्चराइजर लगाकर सो जाएं। अब सुबह उठकर एक सॉफ्ट टूथ ब्रश या सॉफ्ट कपड़े से अपने होठों को हल्के हाथ से रगड़कर साफ करें। आपकी त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर की तरह, लिप बाम आवश्यक है। आप हर दिन सुबह इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं। सोते समय लिप बाम की एक मोटी परत लगाने से ही इसके फायदे होते हैं। इसके लिए विटामिन ई वाले लिप बाम एक बढ़िया विकल्प है। इसका उपयोग करने से हमें यह फायदे होता है कि, जब हम लिप बाम लगाकर सोते हैं उस समय लिप बाम सूखने के साथ ही होठों की डेड स्किन की परत बाम के साथ मिल जाती है, जिसे सुबह आप ब्रश या कपड़े की मदद से हटा सकते हैं। इस उपाय से आपके होंठों पर किसी प्रकार की डेड स्किन नहीं रहेगी। जिससे आपके होठों का नेचुरल कलर हमेशा बरकरार रहेगा।
और पढ़ें : मेडी-फेशियल: क्या आपने सुना है इस फेशियल के बारे में, चेहरे पर ला सकता है नई चमक
कॉफी और नारियल का तेल
इसका उपयोग करने के लिए आप एक चम्मच में काफी लें। उसमें नारियल के तेल की कुछ ड्रॉप्स डालकर उसका स्क्रब बना लें। आप चाहें तो इसमें कुछ ड्रॉप शहद भी डाल सकते हैं। इनको अच्छी तरह से मिलाकर एक लिप स्क्रब तैयार कर लें। अब इससे अपने होठों को आधा मिनट तक स्क्रब करें। यह बहुत उपयोगी घरेलू उपचारों में से एक हो सकता है।
होठों को गुलाबी रखने के सिंपल टिप्स
- होठों को गुलाबी करने के लिए पानी का अधिक सेवन करें।
- धूम्रपान करने से बचें।
- होठों को ड्राई न रखें।
- किसी भी एक्सपायर सामग्री का उपयोग अपने होठों पर न करें।
- अपने आहार में फल मुख्य रूप से शामिल करें।
- जीभ से होठों को बार-बार न चाटें।
- सोते समय अपने चेहरे से मेकअप और होठों से कलर लिप बाम या लिपस्टिक निकालकर ही सोएं।
- बहुत अधिक कैफीन का सेवन करने से बचें।
- अपने आहार में अनाार और चुकंदर जरूर शामिल करें।
ऊपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी घरेलू उपचार का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।