मेडी-फेशियल ट्रीटमेंट के फायदे क्या हैं?
इस ट्रीटमेंट के निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं। जैसे-
- चेहरे पर कोई लाल या अन्य तरह के निशान नहीं पड़ते हैं।
- कम वक्त में स्किन पर जल्दी निखार आता है।
- इस ट्रीटमेंट के दौरान दर्द महसूस नहीं होता है।
- नीडल फ्री डीप स्किन ट्रीटमेंट है मेडी-फेशियल।
- स्ट्रेच मार्क के साथ-साथ अन्य निशानों को भी दूर करने में सहायक है।
- चेहरे पर नया ग्लो आता है।
- झुर्रियां और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में सहायक है।
यह भी पढ़ें: नारियल तेल में छुपा है खूबसूरती के खजाने
मेडी-फेशियल रेगुलर फेशियल से अलग कैसे है?
मेडी-फेशियल बदलते वक्त में एक नई तरह का स्किन ट्रीटमेंट है या आप इसे टेक्नोलॉजी भी कह सकते हैं। इससे स्किन कम वक्त में ज्यादा हेल्दी होती है। त्वचा के आवश्यकता अनुसार इस ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ती या ढ़लती उम्र में बनी रहती है। वहीं रेगुलर फेशियल की बात करें तो रेगुलर फेशियल के दौरान स्टीम, ब्लीच और कुछ अन्य कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। रेगुलर फेशियल की तुलना में मेडी-फेशियल काफी असरदार माना जाता है।
अगर आपकी त्वचा संबंधी परेशानी दूर नहीं हो रही है, तो मेडी-फेशियल को अपनाना चाहिए। यही नहीं अगर आप किसी खास दिन को ध्यान में रखकर त्वचा की देखभाल कर रहीं हैं, तब तो मेडी-फेशियल का विकल्प जरूर चुनना चाहिए।
हम उम्मीद करते हैं कि इस नए प्रकार के फेशियल पर आधारित यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आप मेडी-फेशियल या किसी अन्य फेशियल से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो इससे जुड़े एक्सपर्ट से समझना बेहतर होगा।
[mc4wp_form id=”183492″]
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।
और पढ़ें:
Coconut Water: नारियल पानी क्या है?
एसी भी हो सकता है आपके बालों के टूटने-झड़ने का कारण
स्किन एलर्जी से जुड़े सवालों का जवाब मिलेगा क्विज से, खेलें और जानें
रखें इन 5 बातों का ध्यान तो कम हो जाएंगी स्किन प्रॉब्लम्स