
बदलते मौसम में स्किन एलर्जी की समस्या, कुछ खाने के बाद त्वचा पर दाने/ रैशेस पड़ जाना अब आम हो गया है। जल्दी-जल्दी त्वचा में एलर्जी होना परेशानी बन गया है। स्किन एलर्जी (skin allergy) जब इंसान को एक बार चपेट में लेती है तो जल्दी पीछा छोड़ने का नाम नहीं लेती। दवाइयों का सेवन करने के बावजूद भी एलर्जी की समस्या बार-बार होती है। एलर्जी की परेशानी को दूर करने के लिए दवा भी प्रिस्क्राइब की जाती है। वहीं त्वचा में एलर्जी के कारण, स्किन एलर्जी के लक्षण त्वचा की एलर्जी के घरेलु उपाय सब सवालों के जवाब इस क्विज में हैं। बिना देर किए खेलें और भरें अपने ज्ञान का पिटारा।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है