चिपचिपी स्किन अपने आप में एक प्रॉब्लम है क्योंकि ज्यादातर स्किन प्रॉब्लम ऑयली स्किन वालों के साथ देखी जाती हैं। त्वचा तैलीय होने का मुख्य कारण स्किन की निचली सतह में स्थित सिबेसियस ग्लैंड से जरूरत से ज्यादा सीबम का बनना है। सीबम त्वचा के लिए अच्छा होता है क्योंकि ये त्वचा को मॉश्चराइज रखता है लेकिन, अगर ये बहुत ज्यादा बने तो स्किन बहुत तैलीय हो जाती है जिससे स्किन पोर्स भी बंद हो जाते हैं। स्किन पोर्स बंद होने पर चेहरे से तेल बाहर नहीं निकल पता। यही पिंपल का कारण बनता है। साथ ही ऐसी स्किन वालों को और भी कई परेशानियां होती हैं। जैसे ऑयली स्किन पर धूल मिट्टी जल्दी चिपकती है और मेकअप भी ज्यादा नहीं टिकता।
ऑयली स्किन होने के कारण क्या होते हैं? (Causes of Oily Skin in hindi)
- कुछ लोगों को ऑयली स्किन अपने माता-पिता या परिवार में से किसी से मिल जाती है, जिसे अनुवांशिक कारण भी कहा जाता है।
- मौसम में बदलाव होने से भी आपकी त्वचा तैलीय हो सकती है।
- इसके अलावा, हमारे शरीर में मौजूद हॉर्मोन हमारे शरीर के अंदर या बाहर होने वाले बदलावों का कारण होते हैं। शरीर में हॉर्मोनल बदलाव होने के कारण भी हमारी ऑयली स्किन हो जाती है। पुरुषों और महिलाओं में कई कारणों की वजह से हॉर्मोन असंतुलित हो जाते हैं। जिनमें गर्भावस्था, गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन, टेस्टोस्टेरोन का स्तर गिरना, किशोरावस्था में आना आदि शामिल हैं।
- तनाव की वजह से भी शरीर में हॉर्मोन अंसतुलित हो जाते हैं और त्वचा तैलीय बनने लगती है।
- अगर आप तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी स्किन ऑयली होने के पीछे यह सबसे बड़ा कारण हो सकता है। क्योंकि, ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल होते हैं, जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं।
- अगर आप मेकअप काफी ज्यादा देर तक चेहरे पर रखते हैं, तो इससे त्वचा को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है और वह ऑयली होने लगती है।
और पढ़ें : त्वचा को चमकाने के लिए अब महंगे फेसपैक की जरूरत नहीं, अपनाएं ये नुस्खे