नारियल तेल के फायदे त्वचा को मॉश्चराइज करने में
नारियल के तेल का उपयोग त्वचा के मॉइस्चराइजर के रूप में किया जा सकता है क्योंकि इसकी विटामिन ई सामग्री और शरीर में इसकी सकारात्मक एंटीऑक्सीडेंट क्रिया होती है। यह शरीर में ऊतकों नुकसान रोकने में मदद करता है क्योंकि ऑक्सीकरण त्वचा की उम्र बढ़ने का एक प्रमुख स्रोत है।
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फार्माकोलॉजी में 2011 में प्रकाशित एक अध्ययन में प्रति दिन नारियल के तेल के चार सप्ताह के बाद 1.1 इंच की कमर में कमी पाई गई। प्रतिभागियों ने व्यायाम नहीं किया ना ही डाइटिंग की बल्कि उन्होंने नारियल के तेल को अपने आहार में शामिल करके पेट की चर्बी को कम किया।
और पढ़ें: वर्ल्ड कोकोनट डे: जानें, क्यों स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है नारियल और इससे जुड़ी लजीज रेसेपीज
नारियल तेल के फायदे होठों के लिए
नारियल तेल के फायदे तो बहुत हैं, लेकिन होठों के लिए नारियल का तेल एक प्राकृतिक लिप बाम की तरह कार्य करता है। यह होठों पर आसानी से फैल जाता है बस आप इसे होठों पर लगाकर छोड़ दीजिए। यह होठों को सूरज की रोशनी से भी सुरक्षा प्रदान करता है। इसको रात को होठों पर लगाकर भी सो सकते हैं।
नारियल तेल के फायदे लिवर को स्वस्थ रखने में
नारियल का तेल आपको सुंदर ही नहीं बनाता। नारियल तेल के फायदे लिवर को हेल्दी बनाने में भी हैं। अध्ययन में पाया गया है कि नारियल के तेल में पाया जाने वाला सैचुरेटेड फैट एल्कोहॉल और अन्य टॉक्सिक एलिमेंट के कारण होने वाले नुकसान से लिवर को बचाने में मदद करता है। अध्ययन में पाया गया है कि नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से लिवर की सूजन में कमी आती है। इसके लिए आप अपने पसंद की कोई भी सब्जी नारियल तेल में बना सकते हैं।
नारियल तेल के फायदे मेकअप उतारने में
नारियल तेल के फायदे सुंदर बनने में ही नहीं सुंदरता के लिए जरूरी मेकअप को उतारने में भी हैं। कोकोनट ऑयल एक नैचुरल और इफेक्टिव मेकअप रिमूवर के रूप में उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आपको रुई के टुकडे के साथ थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर मेकअप निकालने की जगह पर लगाना है और आप देखेंगे कि थोड़ी देर में आपके मेकअप पूरी तरह से निकल जाएगा। आंख का मेकअप निकालने के लिए भी यह बहुत इफेक्टिव है। इससे किसी भी प्रकार के निशान आंखों पर नहीं बनते।