गोरा बच्चा (Fair complexion baby)… ज्यादातर कपल्स की चाह होती है। हेल्दी और इंटेलीजेंट शिशु के लिए तो विकल्प भी मौजूद हैं जैसे हेल्दी फूड, हेल्दी लाइफस्टाइल आदि, लेकिन गोरा बच्चा (Fair Complexion baby)कैसा पैदा होगा? त्वचा का रंग मेलेनिन (Melanin) से तय होता है और सांवली त्वचा में मेलेनिन ज्यादा होता है और गोरी त्वचा में मेलेनिन कम होता है। ऐसी धारणा है कि गर्भावस्था के दौरान नारियल, केसर और देसी घी जैसे अन्य खाद्य पदार्थों के सेवन से गोरा बच्चा (Fair baby) पैदा होता है। गोरे बच्चे को लेकर मिथ कई सारे हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें