डेयरी प्रोडक्ट (Dairy product)- पेट के एक्स्ट्रा फैट को कम करने के लिए फैट फ्री दूध का सेवन कर सकते हैं। फिटनेस एक्सपर्ट के अनुसार फैट फ्री दूध एवं फैट फ्री डेयरी प्रोडक्ट का सेवन किया जा सकता है। इनके सेवन से शरीर में फैट बनने की संभावना न के बराबर होती है।
प्रोटीन फूड (Protein food)- पेट कम करने की एक्सरसाइज के साथ-साथ डायट में प्रोटीन युक्त खाने-पीने की चीजें शामिल करना आवश्यक है। आप ओट्स, एवोकैडो, दाल या चिया सीड्स जैसे प्रोटीन रिच फूड को अपने आहार में शामिल करना ना भूलें।
बीन्स (Beans)- बेली फैट को करने का राज छिपा है बीन्स में। आप ग्रीन बीन्स एवं दाल वाली बीन्स में से किसी का सेवन कर सकते हैं। इनमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे आपको बार-बार भूख लगने की परेशानी दूर होती है, जो वजन कम करने या बैलेंस रखने में आपके बेस्ट फ्रेंड की तरह साथ निभाता है।
फल (Fruits)- ताजे और मौसमी फलों का सेवन करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इनके सेवन से शरीर को न्यूट्रिशन मिलता है और वेट कंट्रोल रहता है। डायट एक्सपर्ट्स के अनुसार फ्रूट्स में मौजूद फाइबर फैट कम करने में सहायक होता है। इसलिए फलों का सेवन करना लाभकारी माना जाता है।
सूप (Soup)- प्रायः रेस्टोरेंट में हमसभी मेन कोर्स ऑर्डर करने के पहले सूप ऑर्डर करते हैं और कई बार घर में भी सूप बना लेते हैं। लेकिन ये अगर रेगुलर पीने की आदत डालें, तो इससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है। सूप में कैलोरी की मात्रा कम होती है, जिससे वजन कम करने के साथ-साथ पेट की चर्बी को भी कम किया जा सकता है।
नट्स (Nuts)- बॉडी फिटनेस बनाये रखने के लिए ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, अखरोट, काजू या नट्स का सेवन करना चाहिए। इनके सेवन से बार-बार भूख भी नहीं लगती है और बॉडी वेट कंट्रोल रहता है।
पानी (Water)- पानी का सेवन एक दिन में दो से तीन लीटर तक करना लाभकारी माना जाता है। इससे बॉडी डिहाइड्रेट नहीं होगी। अगर आप फलों का सेवन किसी कारण नहीं कर पाते हैं, तो पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए और सादा पानी पीना चाहिए (पानी में कोई भी स्वीट प्रोडक्ट न मिलाएं)।
स्मूदी (Smoothie)- वेट कम करने के लिए और बेली फैट कम करने के लिए स्मूदी बेहद हेल्दी ड्रिंक माना जाता है। आप अपनी पसंदीदा स्मूदी का सेवन कर सकते हैं।
और पढ़ें : पालक से शिमला मिर्च तक 8 हरी सब्जियों के फायदों के साथ जानें किन-किन बीमारियों से बचाती हैं ये
इन हेल्दी फूड्स हैबिट को फॉलो करें और पेट के एक्स्ट्रा फैट को कम करें। पेट कम करने की वर्कआउट एवं डायट के साथ-साथ निम्नलिखित टिप्स जरूर फॉलो करें।
- फ्रोजन फूड या जूस का सेवन ना करें
- चावल, नूडल्स, पास्ता एवं ब्रेड का सेवन न कर ब्राउन राइस एवं ब्राउन ब्रेड का सेवन हेल्दी माना जाता है
- मीठे का सेवन न करें
- तेल-मसाले एवं जंक फूड से दूरी बनायें
- एल्कोहॉल का सेवन न करें
- वजन कम करने के लिए ब्रेकफास्ट स्किप न करें
- सात से आठ घंटे की नींद अवश्य लें
इन बातों को ध्यान में रखकर वजन आसानी से बैलेंस्ड या कम किया जा सकता है। फिट रहने के लिए बॉडी फैट या बेली फैट कम करना सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। क्योंकि बढ़ता वजन हार्ट प्रॉब्लम, डायबिटीज या कोलेस्ट्रॉल जैसी शारीरिक परेशानियों को इन्वाइट करने के लिए काफी है। इसलिए बॉडी वेट मेंटेन रखें और स्वस्थ्य रहें। बेली फैट कम करने का उपाय छिपा है एक्सरसाइज एवं बैलेंस डायट में। इन उपायों के साथ-साथ पेट की चर्बी कम करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय भी किये जा सकते हैं। अगर आप पेट कम करने के लिए वर्कआउट या डायट से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।