और पढ़ें: पेट की एसिडिटी को कम करने वाली इस दवा से हो सकता है कैंसर
नींबू के लाभ – स्ट्रेच मार्क्स को करे दूर (Remove stretch marks)
शरीर के वजन और आकार में बदलाव के कारण नजर आने वाले स्ट्रेच मार्क्स आपको परेशान कर सकते हैं। इन्हें दूर करने के लिए आप नींबू का उपयोग कर सकते हैं। नींबू विटामिन-सी से समृद्ध होता है, जो त्वचा में कोलेजन को बढ़ाकर स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने का काम कर सकता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
एक चम्मच नींबू से रस लें और उंगलियों की मदद से स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं। लगभग तीन मिनट तक धीरे-धीरे रगड़ें। बाद में गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें। ऐसा करने से धीरे-धीरे स्ट्रेच मार्क्स कम होने लगते हैं।
और पढ़ें: स्किन एलर्जी से चाहिए छुटकारा, तो पहले जानें इससे जुड़ी जरूरी जानकारी
एंटी बैक्टीरीयल गुण (Anti bacterial properties)
इसमें मजबूत एंटी बैक्टीरीयल गुण होते हैं, जो चेहरे की त्वचा पर ब्रेकआउट पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते है। आप खुद भी इसकी कुछ बूंदों को नारियल तेल की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं। नारियल आपकी त्वचा में नमी (हाइड्रेट) बनाये रखेगा और नींबू इसे निखारेगा। यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो पहले अपनी हाथ की त्वचा पर एक पैच लगा कर देख ले उसके बाद ही प्रयोग करें।
और पढ़ें: गर्मियों में कैसे करें अपनी त्वचा की देखभाल?
नींबू के लाभ – ब्लैकहेड (Blackhead) को कहिये बाय-बाय
अगर आप ब्लैकहेड की समस्या से परीक्षण हैं तो यह आपके ब्लैकहेड्स का इलाज करने में मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि इसमें सिट्रिक एसिड होता है, जो अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHA) का एक प्राकृतिक रूप है।
झुर्रियों के लिए नींबू के लाभ (Benefits of lemon for wrinkles)
झुर्रियों को कम करने के लिए नींबू काफी फायदेमंद हो सकता है। नींबू में मौजूद विटामिन-सी होता है, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। विटामिन-सी एक कारगर एंटी-ऑक्सिडेंट है और झुर्रियों को हटाकर एजिंग के असर को कम करने में मदद है। इसके अलावा, विटामिन-सी कोलेजन को बढ़ाता है और सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से त्वचा की रक्षा भी करता है।
और पढ़ें: विटामिन बी से भरपूर हैं ये 10 चीजें
झुर्रियों को कम करने के लिए आप नींबू के स्लाइस को अपने चेहरे पर रगड़ें। फिर सूखने के बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने के बाद चेहरा धो लें। आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में तीन बार दोहराएं। नियमित रूप से ऐसा करने से झुर्रियों की समस्या कम होने लगती है।