नींबू सबसे आकर्षक और औषधि वनस्पति हैं। उसका समावेश हमारे पेय के साथ – साथ हमारे भोजन में भी होता है। नींबू के ताजे खट्टे सुगंध के कारण घरेलू नुस्खों में यह घटक लोकप्रिय हैं। सिट्रस (citrus) की दुनिया में नींबू सबसे ऊपर है, इसलिए स्किन केयर और हमारी ब्यूटी रूटीन में इसका उपयोग होता हैं। नींबू के लाभ ((Benefits of lemon) अनेक हैं। नींबू में बहुत सारे प्राकृतिक फायदे होते हैं। यह कैल्शियम, विटामिन सी, मैग्नीशियम और पोटेशियम का एक अद्भुत स्रोत हैं; जिनमें से सभी हमारी त्वचा, बालों और नाखूनों की स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। नींबू बिना किसी नुकसान के बेहतर त्वचा प्रदान करना है और चेहरे की त्वचा से संबंधित विभिन्न समस्याओं का निवारण भी करता है। आइए पहले जानते हैं कि नींबू के पौष्टिक मूल्य क्या हैं: