नींबू के फायदे वजन घटाने के लिए (For weight loss)

अगर आप मोटापे से परेशान हैं और वजन घटाने के घरेलु उपाय की तलाश में हैं तो नींबू इसमें आपकी सहायता कर सकता है। नींबू में मौजूद पॉलीफेनॉल्स बढ़ते मोटापे को नियंत्रित कर सकते हैं। बॉडी में एक्स्ट्रा फैट को रोकने के लिए ये पॉलीफेनॉल्स कारगर माने जाते हैं। एक डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में नींबू का उपयोग कम करने में मदद करता है। अच्छी हेल्थ के लिए नींबू का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए।
और पढ़ें : वजन घटाने के लिए यूज कर रहे हैं सेब का सिरका? तो एक बार उसके नुकसान भी जान लें
किडनी स्टोन (Kidney stone) में नींबू के फायदे
किडनी की पथरी को हटाने के लिए भी नींबू का इस्तेमाल किया जाता है। पथरी के घरेलु उपाय के रूप में नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है। नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड किडनी स्टोन को बनने से रोकता है। एक शोध के हिसाब से हर दिन आधा कप नींबू का रस पानी के साथ मिलाकर पीने से किडनी स्टोन की संभावना को कम किया जा सकता है।
और पढ़ें : चेहरे के सौंदर्य और निखार के लिए वरदान है नींबू
पाचन सुधारने के लिए नींबू (To improve digestion)
नींबू के फायदे (Benefits of lemon) पाचन तंत्र को भी सुधारते हैं। सुबह खाली पेट लेमन वॉटर पीने से डाइजेशन सुधरता है और कब्ज जैसी समस्या से निजात मिलती है। नींबू में मौजूद अम्लता, हाइड्रोक्लोरिक एसिड के उत्पादन को तेज करती है, जिससे डाइजेशन में सुधार आता है। इससे पाचन तंत्र को सुचारू रूप से चलने में मदद मिलती है।
और पढ़ें : कब्ज में क्या खाएं और क्या नहीं, जानें क्विज से
बालों के लिए भी ये फायदेमंद