लेप बनाने की विधि
- रात भर मूंग दाल को पानी मे भिगोएं।
- अब मूंग की दाल को नींबू और आलू के रस के साथ पीस लें।
- मिश्रण में अब शहद मिलाएं। अब आपका लेप तैयार हो चुका है।
- लेप को अपर लिप्स में लगा लें और करीब 15 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद लेप को त्वचा से हटा दें। पानी का यूज न करें।
- जब चेहरे से लेप उतर जाए तो फिर पानी से चेहरे को धो लें। आप हफ्ते में दो बार इस लेप का प्रयोग कर सकते हैं। आप चाहे तो इस लेप को पूरे मुंह में भी लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हेल्दी स्किन के लिए नए टिप्स, इन्हें जरूर आजमाएं
6. ऊपरी होठों के बाल हटाना है तो मक्के का आटा और दूध का प्रयोग करें
मक्के का आटा दूध मे मिला देने के बाद ये चिपचिपा हो जाता है। यह लेप त्वचा से चिपक जाता है और इसे छुड़ाने
पर त्वचा के बल भी साथ मे निकल जाते हैं।
सामग्री
1 बड़ा चम्मच मक्के का आटा
2 चम्मच दूध
लेप बनाने की विधि
- दोनों सामग्री को मिलकर एक लेप तैयार करें।
- लेप को तब तक मिलाएं, जब तक वो अच्छे से मिल न जाए
- अब लेप को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।
- अब हल्के हाथों से लेप को चेहरे की त्वचा से छुड़ाएं।
- सप्ताह में दो से तीन बार इस लेप का प्रयोग करें।
उपाय अपनाने के साथ ये बातें भी ध्यान रखें
अगर आप उपरोक्त दिए गए उपायों को अपनाती हैं तो आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। एक बात ध्यान रखें कि होठों के बाल साफ करने के लिए अपनाएं गए उपाय ब्यूटी प्रोडक्ट, एक्सपर्ट की तरह बराबरी नहीं कर सकते हैं। अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो आप घरेलू उपाय अपनाकर भी ऊपरी होठों के बाल को हटा सकती हैं। जब आपको सुविधा हो तो पार्लर जा कर भी आप अपर लिप हेयर को रिमूव करा सकती हैं। एक बात ध्यान रखें कि जब भी हेयर रिमूव कराने के लिए जाएं तो एक्सपर्ट से ही करवाएं, वरना आपको स्किन में समस्या भी हो सकती है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अपनी ब्यूटी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
अगर आपको इस विषय में अधिक जानकारी चाहिए तो आप एक्सपर्ट या फिर डॉक्टर से बात कर सकते हैं। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढें:
नाक में बाल से हैं परेशान तो जानें इन्हें हटाने के आसान टिप्स
प्रेग्नेंसी में बाल कलर कराना कितना सुरक्षित?
गर्भावस्था का बालों पर असर को कैसे रोकें? जाने घरेलू उपाय
मेनोपॉज के बाद स्किन केयर और बालों की देखभाल कैसे करें?