डर्मेटाइटिस के कारण (Causes of Dermatitis)
डर्मेटाइटिस के कारण इसके प्रकार के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। कुछ प्रकार, जैसे डिहाइड्रोटिक एक्जिमा (Dehydrotic Eczema), न्यूरोडर्माटाइटिस (Neurodermatitis) आदि के सही कारणों की जानकारी नहीं है। इसका कारण कोई बैक्टीरिया (Bacteria), फंगस (Fungus), खाद्य पदार्थ (Food) आदि हो सकता है। इन स्थितियों में डर्मेटाइटिस का जोखिम बढ़ सकता है। जैसे

निदान और उपचार (Diagnosis and Treatment)
इस समस्या के निदान के लिए डॉक्टर आपसे लक्षणों के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही आपकी मेडिकल हिस्ट्री भी पूछी जाएगी। इसमें डॉक्टर आपको स्किन पैच टेस्ट (Skin Patch Test) कराने को भी कह सकते हैं। कुछ मामलों में, आपका त्वचा विशेषज्ञ कारण का पता लगाने में मदद करने के लिए त्वचा की बायोप्सी (Skin Biopsy) कर सकते हैं। डर्मेटाइटिस के लिए उपचार इसके प्रकार, लक्षणों की गंभीरता और कारणों पर निर्भर करता है।
डर्मेटाइटिस के लिए इन दवाइयों और थेरेपी का प्रयोग किया जाता है
- एंटीहिस्टामाइन जैसे डिपेनहाइड्रामाइन (Antihistamine such as Diphenhydramine)
- फोटोथेरपी (Phototherapy)
- एक स्टेरॉयड के साथ टोपिकल क्रीम (Topical Cream with Steroid)
- ड्राई स्किन के लिए क्रीम और लोशन (Cream and Lotion for dry Skin)
यह भी पढ़ें : स्किन पिकिंग डिसऑर्डर क्या होता है, जानें क्यों अजीब है ये समस्या
स्किन एलर्जीज के निदान के लिए टेस्ट्स कौन से हैं? (Test for Skin Allergies)
स्किन एलर्जीज (Skin Allergies) के निदान के लिए कई टेस्ट किए जाते हैं। कुछ टेस्ट्स से एकदम से एलर्जिक रिएक्शनस का पता चल सकता है। अन्य टेस्ट्स से डिलेड एलर्जिक रिएक्शंस (Delayed Allergic Reactions) के बारे में जानकारी मिलती है, जो कई दिनों की अवधि में विकसित होते हैं। यह टेस्ट इस प्रकार हैं:
स्किन प्रिक टेस्ट (Skin Prick Test)
स्किन प्रिक टेस्ट को पंक्चर या स्क्रैच टेस्ट कहा जा सकता है। इसका प्रयोग एक ही बार में 50 से अधिक विभिन्न पदार्थों के लिए तत्काल एलर्जी रिएक्शंस की जांच के लिए किया जाता है। यह टेस्ट आमतौर पर पराग (Pollen), मोल्ड (Mold), पालतू जानवरों की रूसी (Pet Dander), धूल के कण (Dust Particles) और खाद्य पदार्थों (Food) से एलर्जी की पहचान करने के लिए किया जाता है। यह टेस्ट दर्दभरा नहीं होता। स्किन प्रिक टेस्ट (Skin prick test) को करने के लिए टेस्ट साइट को एल्कोहल से साफ करने के बाद आपकी प्रभावित त्वचा में निशान लगाएं जाते हैं और हर निशान के पास एलर्जेन की एक बूंद डाली जाती है। इसके बाद डॉक्टर त्वचा की सतह के एक्सट्रेक्ट को लेने के एक लैंसेट का उपयोग करते हैं।
स्किन को प्रिक करने के पंद्रह मिनटों तक आपकी त्वचा पर एलर्जिक रिएक्शन के लक्षणों को ऑब्ज़र्व किया जाता है। यदि आपको टेस्ट किए गए पदार्थों में से किसी एक से एलर्जी है, तो आपकी त्वचा पर लाल, खुजली वाले छाले आ जाएंगे। इसके बाद इन छालों के साइज को नापा जाएगा और परिणामों को रिकॉर्ड किया जाएगा।
स्किन इंजेक्शन टेस्ट (Skin Injection Test)
स्किन इंजेक्शन टेस्ट में आपकी त्वचा में नीडल की माध्यम से कुछ मात्रा में एलर्जेन को निकला जाएगा। एलर्जी की प्रतिक्रिया के संकेतों के बारे में जानने के लिए 15 मिनट के बाद इंजेक्शन साइट की जांच की जाती है। आपके डॉक्टर इंसेक्ट या पेनिसिलिन से एलर्जी की जांच के लिए इस टेस्ट की सिफारिश कर सकते हैं।
पैच टेस्ट (Patch test)
पैच टेस्ट (Patch Test) आम तौर पर यह देखने के लिए किया जाता है कि क्या कोई विशेष पदार्थ त्वचा में सूजन का कारण है? पैच टेस्ट से डिलेड एलर्जी प्रतिक्रियाओं का पता लगाया जा सकता है, जिसे विकसित होने में कई दिन लग सकते हैं। इसमें किसी नीडल का प्रयोग नहीं किया जाता। इसमें नीडल की जगह पैचेज का प्रयोग किया जाता है। इस टेस्ट में आप 48 घंटे के लिए अपनी बांह या पीठ पर पैच पहनते हैं। इस समय के दौरान, आपको स्नान और उन गतिविधियों से बचना चाहिए जो भारी पसीने का कारण बनते हैं। 48 घंटे बाद इस पैच को हटा दिया जाता है। पैच साइट पर इर्रिटेट त्वचा एक एलर्जी का संकेत हो सकती है।
यह भी पढ़ें :जानें, हमारे शरीर और पुरूषों कि त्वचा के लिए विटामिन सी के फायदे?
स्किन एलर्जीज से बचाव कैसे संभव है? (How to prevent skin allergies)
स्किन एलर्जी हलकी से लेकर गंभीर तक हो सकती है। हालांकि, अधिकतर मामलों में यह समस्या ठीक हो जाती है। लेकिन आप कुछ चीजों का ध्यान रख कर स्किन एलर्जीज (Skin Allergies) से बच भी सकते हैं। यह आसान तरीके इस प्रकार हैं:
- पसीने से बचें (Avoid sweating) : पसीने को स्किन एलर्जी का एक कारण माना जाता है। अगर आपको बार-बार पसीना आता है तो उसे साफ करते रहें। ऐसे कपड़ें पहनें जो पसीने को सोख लें। शरीर की सफाई पर भी ध्यान दें। बारिश के पानी से भी बचे।
- पानी पिएं (Drink Enough Water) : ऐसा माना जाता है कि स्किन एलर्जी शरीर में पानी की कमी से भी यह समस्या हो सकती है। इसलिए इस समस्या से बचने के लिए जितना अधिक हो सके पानी पीएं।
- सही आहार (Eat Right): सही और संतुलित आहार से न केवल आपको स्किन एलर्जी से बचने में मदद मिलेगी बल्कि आपकी स्किन भी निखर जाएगी। अपने आहार में फल, सब्जियों को भरपूर मात्रा में शामिल करें।
- हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं (Follow Healthy Lifestyle): अगर आप जीवन में हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाएंगे, तो भी आपको स्किन एलर्जीज (Skin allergies) से बचाव में आसानी होगी। इसके लिए आप व्यायाम करें, पर्याप्त नींद लें और तनाव से दूर रहें। अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है, तो उससे भी दूर रहने की कोशिश करें।
Quiz : हेल्दी स्किन के लिए करने चाहिए ये जरूरी उपाय
स्किन एलर्जीज के लिए होम रेमेडीज कौन सी हैं? (Home Remedies for skin allergies)
स्किन एलर्जीज (Skin Allergies) होने की स्थिति में उपचार जरूरी है। लेकिन, आप होम रेमेडीज को भी ट्राई कर सकते हैं। यह होम रेमेडीज से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है, बल्कि इनसे आपको लाभ ही होगा। जानिए स्किन एलर्जी के लिए इन आसान होम रेमेडीज के बारे में:
नीम (Neem) : नीम को त्वचा के लिए वरदान माना जाता है। इसके एंटीबायोटिक और एंटी बैक्टीरियल गुण (Antibiotic and Antibacterial Properties) त्वचा को हेल्दी बनाने में उपयोगी हैं और इससे स्किन एलर्जीज (Skin Allergies) भी दूर होती हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को पानी में भिगो कर रखने के बाद पीस लें। इसके बाद इसे प्रभावित जगह पर कुछ देर लगाने के रखने के बाद धो दें।
नारियल तेल : नारियल तेल में भी एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज (Anti Bacterial Properties) होती हैं। नारियल के तेल को प्रभावित जगह पर लगा कर रात भर रहने दें। इससे आपकी स्किन एलर्जी जल्दी ठीक होगी।

मेंथोल (Menthol): मेंथोल में कूलिंग इफ़ेक्ट (Cooling Effect) होता है, जो स्किन एलर्जीज (Skin Allergies) को ठीक करने में प्रभावी है। जिस जगह पर एलर्जी है ,उस जगह पर पुदीने से निकले इस एसेंशियल ऑयल को लगाएं। आपको लाभ अवश्य होगा।
बेकिंग सोडा (Baking Soda) : बेकिंग सोडा एंटी-बैक्टीरियल (Antibacterial) गुणों से भरपूर होता है। एलर्जी वाली जगह पर इसे लगाने से भी आप फायदा महसूस कर सकते हैं।
एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar): स्किन एलर्जी के मामले में एप्पल साइडर विनेगर भी आपके काम आ सकता है। इसमें एंटीसेप्टिक (Antiseptic) और एंटी-बैक्टीरियल (Antibacterial) गुण होते हैं। कॉटन की मदद से इसे त्वचा में लगाएं और कुछ देर रखने के बाद धो दें। जल्दी ही आपको फायदा होगा।
यह भी पढ़ें: ड्राई स्किन से हैं परेशान? तुरंत फॉलो करें रूखी त्वचा के लिए ये डायट
स्किन एलर्जीज (Skin Allergies) न केवल गंभीर हो सकती हैं बल्कि उनकी वजह से स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए, इनका कारण कोई भी हो, लेकिन अगर आपको इनका कोई भी लक्षण दिखाई देता है, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें। इसके साथ ही घरेलू नुस्खों को अपना कर भी आपको कुछ हद तक राहत मिल सकती है।