त्वचा में खुजली होना एक सामान्य समस्या है। किंतु, इसके कारण और लक्षण हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकते हैं। खुजली के कारण त्वचा में जलन होती है और कभी-कभी ऐसा भी लग सकता है कि आपकी त्वचा के ऊपर कुछ चल रहा है। कई बार खुजली की समस्या एक अंग से अन्य अंगों तक फैल सकती है। इस परेशानी के उपचार के लिए सबसे पहले इसके सही कारणों का पता होना आवश्यक होता है। कुछ स्थितियों में खुजली का इलाज घरेलू उपायों से भी किया जा सकता है। जानिए त्वचा में खुजली के घरेलू उपाय कौन से हैं।