कभी-कभी आप देखते हैं कि आपके बच्चे के चेहरे पर लाल पैच बन रहा है। आप इसे आम परेशानी समझ कर छोड़ देते है, लेकिन बच्चों में हाइव्स (Hives in Children) या बच्चों में पित्ती एक त्वचा संबंधी परेशानी है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत होती है। पित्ती (Hives) बच्चों में होने वाली सामान्य स्किन से जुड़ी समस्याहै, जो ज्यादातर खुद ठीक हो जा सकती है। ऐसा माना जाता है कि 20 प्रतिशत लोग पित्ती की समस्या से कभी ना कभी पीड़ित होते ही हैं। हालांकि अगर पित्ती का इलाज (Treatment for Hives) वक्त पर शुरू ना किया जाए या इसे इग्नोर किया जाता है, तो स्थिति या तकलीफ सामान्य से सीरियस भी हो सकती है। बच्चों में हाइव्स जुड़ी परेशानियों के बारे में एक-एक कर इस आर्टिकल में समझेंगे।