[mc4wp_form id=”183492″]
बिना निर्देश के पेनिसिलिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। जब भी पेनिसिलिन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें : Drotin Plus Tablet : ड्रोटिन प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
पेनिसिलिन (Penicillin) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
सावधानियां और चेतावनियां
पेनिसिलिन की दवा 12 से 24 घंटे में अपना असर करने लगती है, हालांकि कभी-कभी इसके असर नजर आने में 2 से 3 दिन का भी समय लग सकता है। साथ ही इसका उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें अगरः
- रोगी को पेनिसिलिन या इससे शामिल किसी भी रसायन से एलर्जी होने पर
- कोई पुरानी बीमारी होने पर
- ह्रदय रोग
- मिर्गी
- एमोक्सिसिलिन (एमोक्सिल), एम्पीसिलीन (ओम्नीपेन, प्रिंसेन), कार्बेनिलिन (जिओसिलिन), डाईक्लासिलिन (डाइक्लिन, डायनापिन), या ऑक्सासिलीन या ऑक्सासिल से एलर्जी होने पर
- पेनिसिलिन का उपयोग करने से पहले, अपने चिकित्सक को बताएं अगर आपको सेफेलोस्पोरिन से एलर्जी है जैसे कि सेक्लोर, सेफ्टिन, ड्यूरिसफ, केफ्लेक्स।
- बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दूसरे रोगी को इसकी खुराक न दें
- हमेशा पैकेजिंग पर एक्सपायरी डेट की जांच करें
- दवा के पैकेज पर लिखे लीफलेट को पढ़ना चाहिए
- जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं या प्रेग्नेंट होने की योजना बना रहीं हैं उन्हें इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
- ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें
- गर्भ नियंत्रण का इस्तेमाल करते हैं तो
और पढ़ें : Ramipril : रैमीप्रील क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पेनिसिलिन (Penicillin) लेना सुरक्षित है?
एफडीए ने गर्भावस्था के दौरान पेनिसिलिन को खतरे की बी श्रेणी में रखा है। पेनिसिलिन वी के अजन्मे शिशु के लिए हानिकारक होने की उम्मीद नहीं होती है। इसके बावजूद अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आप गर्भवती हैं या गर्भवती होने की योजना बना रही हैं। पेनिसिलिन वी बर्थ कंट्रोल की गोलियों को कम प्रभावी बना सकता है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
- A= कोई खतरा नहीं
- B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
- C= कुछ खतरे हो सकते हैं
- D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
- X= कॉन्ट्रेनडिकेटेड (Contraindicated)
- N= पता नहीं
यदि आप गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग करते हैं, तो इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें। पेनिसिलिन वी स्तन के दूध में मिल सकता है और ब्रेस्टफीडिंग करा रही मां के शिशु को नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आप स्तन करा रहे हैं, तो अपने डॉक्टर को बताए बिना इस दवा का उपयोग न करें।
और पढ़ें : Mobizox Tablet : मोबिजॉक्स टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
पेनिसिलिन (Penicillin) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे पेनिसिलिन के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक दे –
- दस्त
- त्वचा में खुजली
- भ्रम होना
- दौरे पड़ना
- असामान्य कमजोरी
- शरीर में दर्द
- ठंड लगना
- बुखार
- दस्त लगना
- सिर दर्द
- योनि डिस्चार्ज
- उल्टी
- पेट दर्द
- मतली
- सूजन
- जीभ काली पड़ना
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : CTD-T 12.5 Tablet : सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कौन सी दवाएं पेनिसिलिन (Penicillin) के साथ इस्तेमाल की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ पेनिसिलिन इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जानें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
- ओल्कोहॉल (Alcohol)
- अल्फेनटानील (Alfentanil)
- आमिफाम्पृदीने (Amifampridine)
- ऑक्सिटिनिब (Axitinib)
- बुप्रेनोरफिन (Buprenorphine)
- ब्यूप्रोपिन (Bupropion)
- क्लोरटेट्रासायक्लीन (Chlortetracycline)
- हैजा वैक्सीन, लाइव (Cholera Vaccine, Live)
- क्लैरीथ्रोमायसिन (Clarithromycin)
- कोडीन (Codeine)
- साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine)
- डाक्लाट्सविर (Daclatasvir)
- दारुनावीर (Darunavir)
- डेफ्लाजाकोर्ट (Deflazacort)
- डेमेक्लोसाइक्लिन (Demeclocycline)
- डेसोगेस्ट्रेल (Desogestrel)
- डिएनोजेस्ट (Dienogest)
- डाईहाइड्रोकोडीन (Dihydrocodeine)
- डोनेपेज़िल (Donepezil)
- डॉक्सोरूबिसिन (Doxorubicin)
- डॉक्सोरूबिसिन हाइड्रोक्लोराइड लिपोसोम (Doxorubicin Hydrochloride Liposome)
- डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline)
- ड्रोनेडेरोन (Dronedarone)
- ड्रोस्पिरेनोन (Drospirenone)
- एलबास्विर (Elbasvir)
और पढ़ें : Epoetin alfa: इपोएटिन अल्फा क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ पेनिसिलिन (Penicillin) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ पेनिसिलिन का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
और पढ़ें : Nitrofurantoin : नाइट्रोफ्यूरंटाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
पेनिसिलिन (Penicillin) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
पेनिसिलिन का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। पेनिसिलिन वी का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आपको सेफेलोस्पोरिन से एलर्जी है जैसेः
- सेक्लोर
- सेफ्टिन
- ड्यूरिसफ
- केफ्लेक्स
- अस्थमा
- गुर्दे की बीमारी
- रक्तस्राव
- रक्त के थक्के विकार
- दस्त
- किसी भी एंटीबायोटिक्स से एलर्जी
- डायरिया (पानी और खून वाला)
- सिस्टिक फाइब्रोसिस
- मोनोन्यूक्लिओसिस
- फेनीलालानीन
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : Cetcip L Tablet : सेटसिप एल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इमरजेंसी या ओवरडोज़ होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज़ होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज की कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
ओवरडोज़ के लक्षण
- दस्त
- पेट दर्द
- उलटी
- भूख में कमी
- चक्कर आना
- मिलती
- गुदा में जलन
और पढ़ें : CTD-T 12.5 Tablet : सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।