अंडा खाना हमारी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है बालों के लिए उतना ही लाभकारी क्योंकि अंडा प्रोटीन ,फास्फोरस, सल्फर जैसे तत्वों का अच्छा सोर्स है। अंडे के इस्तेमाल से बाल झड़ने, कमजोर और रूखे, बेजान होने जैसी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। बालों की समस्याओं के लिए मार्केट में कई सारे महंगे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ केमिकल युक्त होते हैं। जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। अंडे का इस्तेमाल बालों को सेहतमंद और सुंदर बनाता है वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। आप चाहें तो अंडे को अलग -अलग चीजों के साथ मिलाकर बालों में लगा सकते हैं और अगर चाहें तो केवल अंडे को ही इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं बालों में अंडा लगाने के फायदे और इसे कैसे लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः बच्चाें में हेल्दी फूड हैबिट्स को डेवलप करने के टिप्स