शिशु की त्वचा बेहद संवदेनशील होती है। मसाज के लिए गलत तेल का इस्तेमाल उसकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। सही तेल इस्तेमाल करने से शिशु की मस्क्युलर एक्टिविटी अच्छी रहती है। साथ ही शिशु की बॉडी में ब्लड फ्लो भी सही रहता है। मस्क्युलर एक्टिविटी न होने से शिशु की मसल्स कमजोर हो जाती हैं। शिशु की मसाज (Baby massage) में इस्तेमाल होने वाले ऑयल्स को लेकर हमने पंजाब के बटाला में स्थित शिव शक्ति आयुकेर क्लीनिक की डॉक्टर सुनीता कुंद्रा से खास बातचीत की। 15 वर्षों से अधिक समय का अनुभव रखने वालीं फैमिली फिजिशियन डॉक्टर सुनीता कुंद्रा बीएएमएस हैं। उन्होंने दिल्ली के सफदरजंग, हिंदु राव और एयूटीसी हॉस्पिटल के साथ काम किया है।