अक्सर उम्र बढ़ने के साथ या अनुवांशिक कारणों से पुरुषों के बाल झड़ने लगते हैं। वैसे तो पुरुष हो या महिला हर किसी में बालों के झड़ने की समस्या नजर आती है लेकिन, पुरुषों में गंजापन ज्यादा दिखाई देता है। इस गंजेपन का इलाज करने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। गंजेपन का इलाज हो सके इसके लिए दवाइयों से लेकर घरेलु उपाय तक कर डालते हैं। लेकिन, कुछ खास असर नजर नहीं आता है। ऐसे में गंजेपन को छुपाना एकमात्र साधन रह जाता है। इसे कैसे छुपाएं जानते हैं? जानते हैं हैलो स्वास्थ्य के इस आर्टिकल में-
पुरुषों में गंजापन है एक आम समस्या
पुरुषों में होने वाले गंजेपन को विज्ञान की भाषा में एंड्रोजेनिक एलोपेसिया (Androgenic Alopecia) या मेल पैटर्न बाल्डनेस (Male Pattern Baldness) भी कहा जाता है। कई लाेगों में गंजेपन की समस्या 25 से शुरू होती है और 50 तक आते-आते वह काफी हद तक बढ़ जाती है। ये पुरुषों में हेयर लॉस (hair loss) की सबसे आम समस्या है। पुरुषों में गंजापन सिर के कुछ हिस्सों के बाल झड़ने से शुरू होता है। फिर धीरे-धीरे उस हिस्से में नए बाल आना ही बंद हो जाते हैं और आदमी में गंजेपन के लक्षण नजर आने लगते हैं।