क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
हेयर ट्रांसप्लांट यानी बालों का प्रत्यारोपण, ये एक प्रकार की सर्जरी है। इसमें जिनके सिर पर बाल नहीं है या बाल झड़ गए हैं, उनके सिर पर डर्मेटोलॉजिकल सर्जन हेयर ट्रांसप्लांटेशन की सहायता से हेयर ग्रो कराते हैं। हेयर ट्रांसप्लाट का मुख्य उद्देश्य सिर पर बालों की संख्या में इजाफा या बालों को घना करना है।
हेयर ट्रांसप्लांट की जरूरत उन्हें पड़ती है जो गंजे होते है या उनके सिर पर बाल कम होते हैं। ऐसे में ही डॉक्टर हेयर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह देते हैं।
और पढ़ें : हेयर ट्रांसप्लांट के फायदे और साइड इफेक्ट्स
हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं होती है। हेयर ट्रांसप्लांट उन्हें ही कराने को कहा जाता है जो :
कुछ लोगों के लिए हेयर ट्रांसप्लांट अच्छा विकल्प नहीं है :
और पढ़ें : हेयर स्पा ट्रीटमेंट से बाल होंगे हेल्दी, स्पा लेने के बाद रखें इन बातों का ध्यान
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी को सुरक्षित माना जाता है। लेकिन, हर सर्जरी की तरह इस सर्जरी के भी थोड़े रिस्क हैं :
और पढ़ें : डैंड्रफ के लिए हेयर स्पा है फायदेमंद, घर पर ही करें ऐसे स्पा
कभी-कभी वास्तविक बाल झड़ जाते हैं, लेकिन फिर बाद में आ भी जाते हैं। इस तरह के हेयर फॉल को शॉक लॉस कहते हैं। कई बार सर्जरी सफल नहीं होती है ऐसे में हेयर ट्रांसप्लांट दोबारा करना पड़ सकता है। एनस्थीसिया के बाद थोड़ा असहज महसूस होता है। स्कैल्प में सूजन जैसी समस्या भी हो सकती है। इसके साथ ही सिर की त्वचा पर घाव के निशान से उभर जाते हैं और खुजली भी हो सकती है। डोनर द्वारा दिए गए बालों को ट्रांसप्लांट करने के बाद सिर पर पपड़ी पड़ सकती है और भविष्य में ट्रांसप्लांट कराए गए बाल झड़ सकते हैं।
जरूरी नहीं की ये समस्याएं सभी के साथ हो, लेकिन फिर भी आपको सभी तरह के जोखिम के बारे में जान लेना चाहिए।
हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया आपके ट्रांसप्लांट कराने के प्रकार पर निर्भर करता है। हेयर ट्रांसप्लांट के लिए कुछ सामान्य गाइडलाइन हैं :
और पढ़ें : इन 7 होममेड हेयर मास्क से घर पर करें हेयरस्पा
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की प्रक्रिया बहुत ज्यादा प्रचलन में है।
फॉलिक्यूलर यूनिट स्ट्रीप सर्जरी में सिर के त्वचा की स्ट्रीप हटाई जाती है। इसके बाद उस स्थान को बालों से ढका जाता है। सबसे पहले आपके सिर को सुन्न किया जाता है। इसके बाद सर्झन आपके स्कैल्प की स्ट्रीप निकाल कर छोटे-छोटे छेद (Graft) बनाते हैं। इसके बाद उसमें एक या कुछ बालों को डाला जाता है। इससे गंजे हुए भाग पर बालों का प्रत्यारोपण किया जाता है। जिसमें रिसिपिएंट साइट कहते हैं।
इस हेयर ट्रांसप्लांट की कीमत आपके ग्राफ्टिंग के आधार पर तय होती है। ये उनके लिए फायदेमंद होता है जिन्हें कम जगह पर ही ग्राफ्टिंग करानी होती है। वहीं, फॉलिक्यूलर यूनिट स्ट्रीप सर्जरी का एक नुकसान ये है कि जहां पर बालों का प्रत्यारोपण किया जाता है वहां पर चोट या पपड़ी जम जाती है। कुछ लोगों के सिर में सूजन जैसी समस्या भी सामने आती है।
फॉलिक्यूलर यूनिट एक्सट्रैक्शन सर्जरी करने से पहले आपके सिर को सुन्न किया जाता है। इसमें सिर में सभी जगह पर छेद कर के बालों को रोपा जाता है। जिसके बाद बालों के जड़ों पर बहुत छोटे डॉट्स पता चलते हैं। बाकी पूरा सिर बालों से ढक दिया जाता है। फॉलिक्यूलर यूनिट स्ट्रीप सर्जरी (FUSS) की तुलना में जल्दी रिकवर होती है। साथ ही रिस्क और घाव होने के मौके भी बहुत कम होते हैं। वहीं फॉलिक्यूलर यूनिट एक्सट्रैक्शन (FUE) विधि की तुलना में फॉलिक्यूलर यूनिट स्ट्रीप सर्जरी (FUSS) ज्यादा महंगी होती है।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Hair transplant surgery https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/hair-transplant-surgery Accessed on October 22, 2019
Hair Transplant. https://www.healthline.com/health/hair-transplant. Accessed on October 22, 2019.
Hair Transplants: What to Expect. https://www.webmd.com/skin-problems-and-treatments/hair-loss/men-hair-loss-17/hair-transplants. Accessed on October 22, 2019.
Preparing for your Hair Transplant – A guide to Hair Transplant Surgery. http://www.medic8.com/healthguide/hair-loss/hair-transplant/preparing.html. Accessed on October 22, 2019.
Hair transplant https://medlineplus.gov/ency/article/007205.htm Accessed on October 22, 2019