क्या टोपी पहनने से वास्तव में सिर के बाल कम हो सकते हैं या टोपी की वजह से गंजापन की समस्या होती है? आज हम कुछ रिसर्च के आधार पर जानेंगे टोपी से जुड़े कुछ मिथक और उनके पीछे का सच क्या है? कहा जाता है कि टोपी की वजह से गंजापन और बाल झड़ने के पीछे उम्र, तनाव, हेरीडिटी, हॉर्मोनल चेंजेस, मेडकैशन या मेडिकल कंडीशन जैसे कई अन्य कारण हो सकते हैं।