क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
मिनोक्सिडिल फोम का उपयोग पुरुषों में हेयर ग्रोथ के लिए किया जाता है। यह खोपड़ी के सामने के हिस्से में गंजेपन को दूर करने में या पुरुषों में हेयरलाइन दोबारा उग सके, इसके लिए इस्तेमाल किया जाता है। फोम और दो प्रतिशत मिनोक्सिडिल सॉल्यूशन का उपयोग महिलाओं में बालों की ग्रोथ के लिए भी किया जाता है।
मिनोक्सिडिल, वासोडिलेटर (vasodilators) दवाओं के एक वर्ग से संबंधित है। यह दवा अचानक झड़ते बालों या डिलिवरी के बाद बालों के झड़ने की समस्या के लिए उपयोगी नहीं है।
18 वर्ष की कम आयु के लोग इस दवा का उपयोग न करें।
और पढ़ें : जानें कौन सा हेयर ऑइल है कौनसे बालों के लिए है बेस्ट?
और पढ़ें : डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ट्राई करें ये 8 घरेलू नुस्खे
मिनोक्सिडिल को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे संपर्क या नमी से दूर रखें। मिनोक्सिडिल के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं, जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर करने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न तो टॉयलेट में फ्लश करें और ना ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट में आते हैं ये बदलाव, ऐसे करें देखभाल
अभी तक पर्याप्त अध्ययन उपलब्ध नहीं हैं कि गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान के दौरान मिनोक्सिडिल का उपयोग करना कितना सुरक्षित है। इस दवा को लेने से पहले उससे होने वाले लाभों और साइड इफेक्ट्स के बारे में हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें। मिनोक्सिडिल, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) के अनुसार जोखिम श्रेणी ‘सी’ के अंतर्गत आती है। एफडीए के द्वारा निर्धारित गर्भावस्था जोखिम श्रेणी :
A= कोई जोखिम नहीं
B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C= कुछ जोखिम हो सकते हैं
D= जोखिम के सकारात्मक सबूत
X= विरोधाभाषी
N= अज्ञात
कुछ उत्पाद जो इस दवा के साथ रिएक्ट कर सकते हैं, जैसे हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं (जैसे, गुनेथिडीन), दवाएं जो एल्कोहॉल के साथ रिएक्ट करती हैं जैसे- डिसुल्फिरम (disulfiram), मेट्रोनिडाजोल (metronidazole)।
मिनोक्सिडिल के साथ दूसरी दवाओं का इस्तेमाल रिएक्ट कर सकता है। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और न ही खुराक को बदलें।
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ मिनोक्सिडिल का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
मिनोक्सिडिल का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Minoxidil Topical Dosage. https://www.drugs.com/dosage/minoxidil-topical.html/Accessed on 23/01/2020
Minoxidil Solution, Non/ https://www.webmd.com/drugs/2/drug-3503/minoxidil-topical/details./ Accessed on 23/01/2020
Minoxidil/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK482378/Accessed on 23/01/2020
Minoxidil Response Testing in Males With Androgenetic Alopecia/https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT02198261/Accessed on 23/01/2020
Minoxidil Topical/https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a689003.html/Accessed on 23/01/2020