कोई भी लड़की सुंदर दिखने में हो या साधारण, सबकी दिली ख्वाइश होती है कि सामने वाला जब उसे देखें, तो एक बार उसके रूप की तारीफ जरूर करें। इसी ख्वाइश को पूरा करने के लिए लड़कियां मेकअप करना बहुत पसंद करती हैं। बहुत कम लड़कियों को मेकअप करना पसंद नहीं होता है, इसके पीछे दो कारण हो सकते हैं, या तो उसे सही तरह से मेकअप करना नहीं आता है या मेकअप करने पर उसको एलर्जी आदि की समस्या होती है। कुछ लड़कियों को मेकअप करना सही तरह से आता है, तो कुछ को मेकअप करने का सही ऑर्डर नहीं पता होता है, यानि कौन से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल कब करना चाहिए इसकी जानकारी नहीं होती है। मेकअप सही नहीं होने पर लाजमी है चेहरा खूबसूरत दिखने के जगह पर भद्दा दिखेगा। अब दूसरी वजह है एलर्जी जैसे स्किन संबंधी समस्याओं से बचने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्किन को पहचानना होगा। आपका स्किन रूखी, ऑयली, सेंसीटिव या मिक्स यह आपको सबसे पहले समझना होगा। उसी के हिसाब से आपको अपने मेकअप के प्रोडक्ट्स की खरीदारी करनी होगी। क्योंकि स्किन टाइप के विपरित मेकअप प्रोडक्ट्स होने से उससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है या स्किन डिजीज का खतरा बढ़ सकता है। उदाहरण के तौर पर ड्राय स्किन के लिए कंसीलर कोई भी इस्तेमाल किया जा सकता है, यह मानना बिल्कुल गलत है। आज हैलो स्वास्थ्य आपके लिए लेकर आया मेकअप से जुड़ी अहम जानकारी। उसके बाद बात करते हैं कि रूखी त्वचा के लिए कंसीलर कौन-सा इस्तेमाल करना चाहिए और चेहरे के कौन-से हिस्से में कौन-सा कंसीलर लगाना चाहिए।