इस मामले में सबसे सही तो यही होगा कि आप बच्चों का मच्छरों से बचाव करने की कोशश करें। ऊपर दिए गए सभी इलाज विकल्प वास्तव में अधिकांश कीड़ों के काटने के इलाज में अच्छी तरह से काम करते हैं। हालांकि अगर आप नोटिस करते हैं कि कीड़े के काटने की वजह से त्वचा लाल हो रही है या सूजन बढ़ रही है, तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः जानें डेंगू टाइमलाइन और इससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
बच्चों का मच्छरों से बचाव करने के साथ और उन्हें अन्य कीड़ों से भी बचाएं
इन उपायों से बच्चे का मच्छरों से बचाव हो सकता है और साथ ही आप अपने लाडले को अन्य कीड़ों के डंक से भी बचा सकते हैं:
- अपने बच्चे को घास पर नंगे पैर न घूमने दें।
- बच्चों का मच्छरों से बचाव करने के लिए आप जब बाहर जाने की योजना बनाते हैं, तो अपने बच्चे को अच्छी तरह से कवर करें।
- बाहर सोते समय या खिड़कियों के खुले होने पर मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। इससे आप बच्चों का मच्छरों से बचाव करने के साथ-साथ आप उन्हें अन्य कीड़ों से भी बचा सकते हैं।
- खिड़कियों और दरवाजों को कवर करने के लिए स्क्रीन का उपयोग करें।
- मच्छर और इंसेक्ट रिपेलेंट्स का उपयोग करके भी आप बच्चों का मच्छरों से बचाव कर सकते हैं।
- अपने बच्चे को कीड़े-मकोड़ों जैसे मधुमक्खी, ततैया के घोंसलों या कचरे के डिब्बे आदि गंदगी वाली जगह पर न जाने दें।
बच्चे को कीड़े या मच्छरों से एलर्जी हो तो क्या करें
कुछ कीड़ों के काटने (ततैया, सींग, मधुमक्खियों आदि) से शिशुओं में गंभीर एलर्जी हो सकती है और ये गंभीर परेशानी पैदा कर सकते हैं। ऐसे में बच्चों का मच्छरों से बचाव करने के साथ उन्हें कीड़ो से बचाना जरूरी हो जाता है। बावजूद इसके आप नीचे दिए गए लक्षणों पर नजर रखें:
अगर इनमें से कोई भी लक्षण आपको अपने बच्चे में दिखते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। कीड़े या मच्छर का काटना यूं तो आम है लेकिन कुछ बच्चों को इससे ज्यादा एलर्जी हो सकती है, जो इन्हें परेशान कर सकता है। ऐसे में आप अपने डॉक्टर से बच्चों के मच्छरों से बचाव के लिए सलाह ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः डेंगू और स्वाइन फ्लू के लक्षणों को ऐसे समझें
क्या कीड़े या मच्छर के काटने से इंफेक्शन हो सकता है?
अगर आपका बच्चा इसे नाखूनों से खरोंचता है, तो कुछ दिनों में कीड़े के काटने या डंक से इंफेक्शन हो सकता है। अगर बच्चे को काटने वाला एरिया लाल हो रहा है, उसमें अधिक सूजन है या बच्चे को बुखार है, तो अपने बच्चे को अस्पताल ले जाएं। इंफेक्शन का इलाज करने के लिए आपके बच्चे को एंटीबायोटिक दवाओं के कोर्स की जरूरत हो सकती है। इनके अलावा अगर कोई असामान्य लक्षण दिखाई देता है, तो आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
कुछ सावधानियां बरत कर आप अपने बच्चे का मच्छरों से बचाव करने के साथ-साथ अन्य कीड़ों से भी बचा सकते हैं। बच्चों को कीड़ों और मच्छरों के डंक का शिकार होने से बचा कर आप इंफेक्शन को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं।
और पढ़ेंः
बच्चों के लिए इनडोर एक्टिविटीज हैं जरूरी, रखती हैं उन्हें फिजीकली एक्टिव
बच्चों के नाखून काटना नहीं है आसान, डिस्ट्रैक्ट करने से बनेगा काम
बच्चों में स्किन की बीमारियां, जो बन जाती हैं पेरेंट्स का सिरदर्द
बच्चों में डर्मेटाइटिस के क्या होते है कारण और जानें इसके लक्षण