हर्पीस इंफेक्शन (Herpes infection) से होने वाली बीमारी है जो हर्पीस सिम्प्लेक्स नामक वायरस के कारण होती है। हर्पीस सिम्प्लेक्स वायरस HSV-1 और हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस HSV-2 दो प्रकार के वायरस होते हैं। वायरस के कारण इंसान के शरीर में संक्रमण फैल जाता है। एचएसवी -1 का संक्रमण ज्यादातर लोगों में पाया जाता है। एचएसवी -2 प्रकार के इंफेक्शन में पानी से भरे दाने या फोड़े जननांग क्षेत्र में या गुदा के पास पाए जाते हैं। एचएसवी -1 वायरस मुंह में लार से उपस्थित होता है और इंफेक्शन का कारण बन सकता है। संक्रमित व्यक्ति का अगर कोई टूथब्रश या झूठा सामान खाता है तो लार के माध्यम से वायरस दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाता है।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें