मास्टरबेशन (Masturbation) कर रिस्क से कर सकते हैं बचाव
हर्पीस की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति संक्रमण न फैले और वो सेक्स का आनंद उठा सकें, इसके लिए मास्टरबेशन कर सकते हैं। बता दें कि मास्टरबेशन में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता है। आप पार्टनर के साथ मास्टरबेशन कर सेक्शुअल इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान कुछ खास बातों का ख्याल रखना होता है, जैसे स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट में स्किन को चोट न पहुंचे, इस बात का ख्याल रखना होता है। मास्टरबेशन के बाद हाथों को गर्म पानी और साबुन से धोने की सलाह दी जाती है। इस बात का हमेशा ख्याल रखना होता है कि कभी भी हर्पिस के घाव को छूकर अपने पार्टनर को नहीं छूना है। इससे बीमारी एक से दूसरे में आसानी से फैल सकती है। वहीं कभी एक्सीडेंट हो जाए तो इस बात का भी ख्याल रखना है कि खून के संपर्क में आप न आए, इससे बीमारी हो सकती है। यदि आप और आपके पार्टनर वाइब्रेटर और डिलडो पसंद करते हैं तो सेक्स से जुड़ी संतुष्टि हासिल करने के लिए आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इस्तेमाल के पहले और बाद में इन टॉय को धोना जरूरी होता है। यदि आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो सिर्फ आप ही इस्तेमाल करें, सेक्स टॉय को किसी दूसरे को देने से परहेज करें, किसी दूसरे का सेक्स टॉय भी इस्तेमाल न करें।
और पढ़ें : संभोग करने से पहले जानें कामसूत्र में अध्यात्म का ज्ञान
बीमारी का पता चलने के बाद क्या करें? (What To Do After Finding Out The Herpes?)

बीमारी का पता चलने के बाद सबसे पहले ट्रीटमेंट ऑप्शन की ओर रूख करें। बता दें कि मौजूदा समय में हर्पीस का कोई इलाज नहीं है। हर्पीस के साथ सेक्स को लेकर सेक्शुअल एक्सपर्ट बताते हैं कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए बेहतर यही होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शारीरिक संबंध न बनाया जाए।
हर्पीस को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टरी सलाह के अनुसार मरीज को रोजाना एक या दो एंटीवायरल दवा (Antiviral Medicines) का सेवन भी करना पड़ सकता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि डॉक्टरी सलाह को मानते हुए सफलतापूर्वक हर्पीस को मैनेज कर इसे फैलने से रोका जा सकता है। भावनात्मक रूप से यह बीमारी काफी जटिल होती है, भावनाओं में बहकर सेक्स नहीं करना चाहिए, इससे संक्रमण फैल सकता है।
हर्पीस के साथ सेक्स (Sex With Herpes) को लेकर उठाने पड़ सकते हैं कड़े कदम
बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों ने ट्रीटमेंट शुरू करा दिया है तो हर्पीस के साथ सेक्स को लेकर उन्हें कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं। ताकि आपके पर्सनल लाइफ को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। हर्पीस के साथ सेक्स को लेकर एक्सपर्ट आपको पार्टनर के साथ बातचीत करने की सलाह देते हैं।
और पढ़ें : STD: सुरक्षित संभोग करने की डाले आदत, नहीं तो हो सकता है इस बीमारी का खतरा
जानें क्या करें
- अपने सेक्शुअल पार्टनर के साथ बात करें, साथी पार्टनर को भी टेस्ट कराने की सलाह दें
- हर्पीस के साथ सेक्स को लेकर बात करें, ऐसे कदम उठाए जिससे वायरस न फैले
- एक बार अपने पार्टनर को बीमारी के बारे में बता दिया है तो उसके बाद वो क्या कह रहे हैं उसपर ध्यान दें
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
हर्पीस (Herpes) होने का कतई अर्थ नहीं कि पार्टनर को डेट करना बंद कर दें
हर्पिस होने का कतई अर्थ नहीं होता है कि आपकी डेटिंग लाइफ खत्म हो गई हो। बीमारी से ग्रसित व्यक्ति डेटिंग कर सकते हैं। लेकिन अपने पार्टनर को ईमानदारी पूर्वक बीमारी के बारे में बताकर रिलेशनशिप में रह सकते हैं।
पार्टनर से करें खुलकर बात