और पढ़ें : पीएमएस और प्रेग्नेंसी के लक्षण में क्या अंतर है?
गर्भावस्था में हर्पीस के क्या लक्षण हो सकते हैं?
गर्भावस्था में चिकनपॉक्स, दाद होने के कारण शरीर पर कहीं भी छाले हो सकते हैं। इस दौरान हर्पीस के फफोले आमतौर पर चेहरे और टंग पर दिखाई देते हैं। इसके बाद यह हाथ और पैर तक फैल जाते हैं।
हर्पीस के लक्षण में बड़े चकत्ते आमतौर पर दाद के साथ विकसित होते हैं। ये चकत्ते अक्सर चेहरे के केवल एक तरफ होते हैं, लेकिन कुछ स्थान हो सकते हैं जो प्रभावित होते हैं।
प्रेग्नेंसी में हर्पीस रोग होने पर आप इसके दाने या चकत्ते वाले क्षेत्र में दर्द या खुजली महसूस कर सकते हैं। दाने दिखाई देने के कुछ दिन पहले दर्द या खुजली हो सकती है।
यदि चकत्ते खत्म भी हो जाएं तो भी यह संक्रामक हो सकते हैं, जब तक चकत्ते उजागर हो जाते हैं और ऊपर से खुजली नहीं होती है। गर्भावस्था में हर्पीस आमतौर पर एक या दो सप्ताह में ठीक हो जाता है।
इसके अलावा हर्पीस होने पर दूसरे लक्षण भी दिखाई देते हैं।
- ठंड लगना
- फीवर आना
- सिरदर्द
- दो या दो से अधिक दिन तक दर्द और अस्वस्थ्य महसूस करना।
- जेनिटल पेन
- खुजली
- पेशाब के वक्त दर्द होना
- वजायनल डिस्चार्ज और यूरिन के वक्त डिस्चार्ज
- छोटे और दर्दनाक छाले
और पढ़ें : आईवीएफ से जुड़े मिथ, जान लें क्या है इनकी सच्चाई?
हर्पीस सिम्प्लेक्स वायरस का टेस्ट
इस प्रकार के वायरस का आमतौर पर फिजिकल टेस्ट से पता चलता है। डॉक्टर आपकी बॉडी की जांच करेंगे और लक्षणों के बारे में पूछेंगे। डॉक्टर एचएसवी टेस्ट भी कर सकते हैं। इस टेस्ट में डॉक्टर फफोले के द्रव का लेबोरेट्री में टेस्ट करते हैं।
गर्भावस्था में हर्पीस होने पर इसका इलाज क्या हो सकता है?
और पढ़ें : एचआईवी (HIV) से पीड़ित महिलाओं के लिए गर्भधारण सही या नहीं? जानिए यहां
हर्पीस के लिए उपचार आमतौर पर डॉक्टर के पर्चे या ओवर-द-काउंटर एंटीवायरल, दर्द और एंटीहिस्टामाइन दवा का उपयोग किया जाता है। गर्भावस्था में दाद के इलाज के लिए आमतौर पर प्रिस्क्रिप्शन से ली जाने वाली एंटीवायरल दवाएं सुरक्षित हैं। इन दवाओं में एसाइक्लोविर (जोविराक्स), वैलेसीक्लोविर (वाल्ट्रेक्स) या फेमीक्लोविर (फेमवीर) शामिल हैं। एंटीवायरल दवाएं जल्द शुरू होने से गर्भावस्था में हर्पीस के दाने की गंभीरता और अवधि को कम कर सकती हैं।
और पढ़ें : यीस्ट इंफेक्शन कैसे फर्टिलिटी को कर सकता है प्रभावित?
गर्भावस्था में हर्पीस के घरेलू उपचार इस प्रकार हैं
- गर्भावस्था में हर्पीस का सबसे आसान उपचार है हल्के गर्म पानी से नहाएं।
- गर्भावस्था में हर्पीस से राहत प्राप्त करना चाहते हैं तो हर्पीस से संक्रमित क्षेत्र को साफ और सूखा रखें।
- हल्के नमकीन पानी से नहाना भी हर्पीस के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।
- गर्भावस्था में हर्पीस हो जाए तो संक्रमित क्षेत्र में पैट्रोलियम जेली का इस्तेमाल लाभदायक हो सकता है।
- यदि गर्भावस्था में हर्पीस हो जाए तो यौन-क्रियाओं से दूरी बनाकर रखें ।
- यदि पेशाब करने में दर्द हो रहा हो तो मूत्रमार्ग में कुछ क्रीम और लोशन लगाएं।
यदि आप गर्भवती होने के दौरान किसी भी प्रकार के चकत्ते नोटिस करते हैं तो ये गर्भावस्था में हर्पीस के लक्षण हो सकते हैं। इसलिए अपने डॉक्टर को बताएं। यह चिकनपॉक्स या दाद नहीं हो सकता है, लेकिन यह कुछ अन्य संभावित गंभीर स्थिति हो सकती है।
हम उम्मीद करते हैं कि गर्भावस्था में हर्पीस विषय पर लिखा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। गर्भावस्था में कई प्रकार के इंफेक्शन हो सकते हैं इनमें से एक हर्पीस भी है। गर्भावस्था में हर्पीस का इलाज कैसे करें और कैसे इससे बचा जा सकता है? इस बारे में डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा सलाह, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता।