और पढ़ें : चोट लगने पर बच्चों के लिए फर्स्ट एड और घरेलू उपचार
घाव का प्राथमिक उपचार के दौरान अगर घाव खुला है तो
अगर फेस में कोई छोटा कट लग गया है और उससे बहुत हल्का सा खून आ रहा है तो उसे क्लीन करने के बाद उसमे दवा लगाए। आप चाहे तो फेस कट में बटरफ्लाई बैंडेज का यूज कर सकते हैं। आप चाहे तो इस तरह के कट से निपटने के लिए किसी भी प्रोफेशनल की हेल्प ले सकते हैं। अगर बटरफ्लाई बैंडेज का यूज कर रहे हैं तो उसे कट की लेंथ में न लगाएं। बैंडेज को कट के एक्रॉस लगाएं।
और पढ़ें : तेजाब से जलने पर फर्स्ट एड कैसे करें?
ब्लीडिंग इमरजेंसी पर क्या करें ?
घाव का प्राथमिक उपचार करना बहुत जरूरी होता है लेकिन घाव कितना कम है या फिर ज्यादा, इस बात की जानकारी भी बहुत जरूरी है। घाव में अगर बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है तो इमरजेंसी कॉल करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में कट या फिर घाव का प्राथमिक उपचार कर इमरजेंसी कॉल जरूर करें। कई बार अधिक घाव होने पर बेहोशी या फिर चक्कर भी आ सकते हैं। अगर व्यक्ति को घाव लग गया हो तो तुरंत उसे पकड़ ले वरना व्यक्ति अचानक से गिर भी सकता है। जब तक हेल्प न पहुंचे तब तक व्यक्ति को सहारा देना बहुत ही जरूरी होता है। साथ ही चेस्ट या एब्डॉमिन में घाव लगने के बाद शरीर में कुछ परिवर्तन दिख सकते हैं जैसे,
अगर किसी भी व्यक्ति को अचानक से घाव लगा है तो घाव का प्राथमिक उपचार जरूरी है। डॉक्टर घाव का अंदाजा लगाकर उसका ट्रीटमेंट करेगा।