मॉडल और बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) आज अपना 54वां जन्मदिन (Milind Soman Birthday) मना रहे हैं। 50 का आंकड़ा पार कर चुके मिलिंद सोमन आज भी अपनी फिटनेस और फिजीक के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी मिलिंद यूथ को फिटनेस के लिए अवेयर करते रहते हैं। आज भी वह खुद को फिट रखने के लिए खूब पसीना बहाते हैं और नए-नए फिटनेस रेजीम को फॉलो करते रहते हैं। मिलिंद यहीं नहीं रुकते और वह उस रेजीम के फोटोज और वीडियोज भी सोशियल मीडिया पर शेयर करके यूथ को इंस्पायर करते हैं। अपने जन्मदिन के दिन भी मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता के साथ अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। इस इमेज में भी वे रनिंग करते हुए दिख रहे हैं और इस इमेज के साथ उन्होंने लिखा कि 16किमी का रन मेरी पसंदीदा जगह पर मेरे पसंदीदा इंसान के साथ।