बच्चों को नेकलेस बनाना सिखाएं
बच्चों को खेल-खेल में क्राफ्ट सिखाएं। आप इसके लिए किसी भी स्ट्रींग, शू लेस या धागे का इस्तेमाल कर सकते हैं। बच्चों को कलर बीड्स दें। इसके बाद उन्हें कलर कॉर्डिनेटेड या फिर मिक्स एंड मैच नेकलेस बनाने को कहें। यकीन मानिए आप की सोच से कहीं ज्यादा क्रिएटिविटी होती है बच्चों में और वे आपको चौंका सकते हैं।
और पढ़ें:बच्चों को खुश रखने के लिए फॉलो करें ये पेरेंटिंग टिप्स, बनेंगे जिम्मेदार इंसान
खाली बोतलों से बच्चों के लिए इनडोर एक्टिविटी
खाली बोतलों को इकट्ठा करें और इनसे अपने बच्चे के बोरडम को दूर भगाएं। आप एक बॉल और कुछ बोतल लेकर उन्हें बिजी रख सकते हैं। आप बॉलिंग की तरह कुछ बोतलों को रखें और बच्चे को थोड़ी दूर से उन्हें हिट करने के लिए कहें। इसके अलावा सिंपल ऐम प्रैक्टिस की तरह भी आप इनको यूज कर सकते हैं। दोनों ही तरह से बच्चा फिजीकली एक्टिव रहेगा।
ट्रेसिंग
बच्चों के लिए इनडोर एक्टिविटी के लिए आप ट्रेसिंग को चुन सकते हैं। इस एक्टिविटी से बच्चों के मानसिक विकास में भी मदद मिलती है। इस गेम मे एक कार्डबोर्ड पर घर में मौजूद चीजों के नाम लिखे होते हैं और साथ ही उनकी फोटो भी होती है। इसके बाद जब आप घर की उन जगहों से जुड़ी चीजें बच्चे को देते हैं जैसे – चम्मच, रिंग, टुथब्रश तो वे कार्डबोर्ड पर बनी फोटोज से उन्हें मेच करता है और साथ ही उन चीजों को पहचानने के साथ-साथ यह भी समझता है कि उन चीजों का संबंध घर की किस जगह से है।
और पढ़ेंः बच्चों की नींद के पैटर्न को अपने शेड्यूल के हिसाब से बदलें
स्लाइम
बच्चों को बिजी रखने के लिए स्लाइम एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह गीली मिट्टी की तरह का एक पद्धार्थ होता है, जिसे किसी भी आकार में ढाला जा सकता है। अक्सर देखा जाता है कि बच्चे इसके साथ खेलना पसंद करते हैं। साथ ही इससे खेलते समय बच्चा एक जगह पर बैठा रहता है, जिससे आपको अपने बाकी कामों के लिए समय मिल सकता है। बच्चे इसमें मगन हो जाते हैं कि उन्हें आस-पास की कोई चिंता नहीं रहती है।