अक्सर छोटे बच्चे कुछ न कुछ निगलने की कोशिश करते रहते हैं। छोटे बच्चों के हाथों में अगर कोई खिलौना या कोई भी वस्तु दी जाए, तो वे उससे खेलने के लिए सबसे पहले अपने मुंह में डालने की कोशिश करते हैं। ऐसे में कई बार अगर वो चीज आकार में छोटी होती है, तो बच्चे के गले में भी फंस सकती है। चीजें निगलना (Swallowed Object) बच्चों की सबसे फेवरेट आदत मानी जाती है, जिसे रोका भी नहीं जा सकता है। हालांकि, चीजें निगलना जैसी समस्या से बचने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। ताकि, बच्चे के जान को खतरा होने की स्थिति से बचाया जा सके।