एक नए माता-पिता बनने का अनुभव कई पड़ावों से होकर गुजरता है। जन्म के बाद नवजात शिशु की हर हरकत पर नजर रखना बहुत जरूरी होता है। नवजात शिशु के स्वाभाव और शारीरिक स्थितियों से बच्चे के विकास और होने वाली समस्याओं का आसानी से पता लगाया जा सकता है। जन्म के बाद आमतौर पर नवजात शिशु का छींकना काफी सामान्य होता है। नवजात शिशु की छींकना उसका रोना, सोना और दूध पीने जैसा ही नॉर्मल है।