डिलिवरी के बाद बच्चे का रोना जरूरी माना जाता है। ठीक उसी तरह से अन्य बातें भी होती हैं जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिहाज से चेक की जाती है। बच्चे के जन्म के एक मिनट से लेकर पांच मिनट तक में एपगार स्कोर टेस्ट लिया जाता है। इस टेस्ट का उद्देश्य बच्चे की हार्ट बीट चेक करने से लेकर उसकी हलचल की जांच करना होता है। अगर बच्चे के अंदर सभी क्रियाएं सही हो रही है तो डॉक्टर एपगार स्कोर टेस्ट को बंद कर देता है। यदि बच्चा ठीक से प्रतिक्रया नहीं कर रहा है तो एपगार स्कोर टेस्ट को कई बार किया जा सकता है।