हिचकी रोकने के उपाय – काली मिर्च (Black pepper)
हिचकी आने पर काली मिर्च से भी उसे रोक सकते हैं। जैसे ही हिचकी आए कालीमिर्च मुंह में रख लें और फिर उसे चूसें। ऐसा करने से हिचकी रुकेगी अगर आपको तीखा लगने लगे तो पानी पी लीजिए। आप चाहें तो काली मिर्च पाउडर में शहद मिलाकर भी खा सकते हैं।
हिचकी रोकने के उपाय – खाना हमेशा आराम से खाएं
कुछ लोग बहुत जल्दी में खाना खाते हैं जिससे वो खाना ठीक से चबाते नहीं हैं। इस तरह जल्दी -जल्दी खाने से हिचकी (Hiccups) आना शुरू हो जाती है। कभी-कभी तो कुछ तीखा खाने से भी ऐसा होता है इसलिए खाना हमेशा आराम से चबा -चबाकर ही खाएं।
हिचकी रोकने के उपाय – चॉकलेट पाउडर (Chocolate powder)
चॉकलेट पाउडर का इस्तेमाल आपने कई तरह की स्वीट डिश बनाने में किया होगा। लेकिन इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि चॉकलेट पाउडर हिचकी रोकने का एक बेहतरी उपाय हो सकता है। अगर आपको बार-बार हिचकी आने की समस्या होती है, तो आप हिचकी आने पर एक चम्मच चॉकलेट पाउडर खा लें। ऐसा करने से भी हिचकी में आराम मिल सकता है।
दालचीनी (Cinnamon) से करें हिचकी का इलाज
दालचीनी हर घर की रसोई में आसानी से मिलने वाला मसाला है। यह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। इसी तरह ये हिचकी रोकने में भी फायदेमंद हो सकती है। अगर आप बार-बार हिचकी आने की समस्या से परेशान हैं, तो दालचीनी का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप दालचीनी का एक टुकड़ा मुंह में डालकर कुछ देर तक चूसें। इससे हिचकी में राहत मिल सकती है।
हिचकी रोकने के उपाय – पीनट बटर (Peanut butter)
आपने पीनट बटर (Peanut butter) का इस्तेमाल ब्रेड स्लाइस पर लगाकर किया होगा। ये खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। लेकिन आपको शायद ये न पता हो कि पीनट बटर का इस्तेमाल सिर्फ डिश बनाने में ही नहीं किया जाता। आप इसका सेवन हिचकी रोकने के लिए भी कर सकते हैं। अगर आपको हिचकी बार-बार आती है तो जब भी हिचकी आए, एक चम्मच पीनट बटर खा लें। हिचकी आने पर पीनट बटर खाने से भी हिचकी रुक जाती है।
ब्रीदिंग तकनीक से रोकें हिचकी
कभी-कभी हमारे सांस लेने के तरीके और पॉस्चर बदलने से भी हिचकी रुक जाती है। इसलिए निम्न तरीकों को अपना कर आप हिचकी रोक सकते हैं :