शहद और दालचीनी के फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिये छोड़े। इस मास्क का प्रभाव लगाने वाले व्यक्ति की त्वचा पर निर्भर करता है।
और पढ़ें : घर पर बनाएं ये व्हाइटहेड्स मास्क, चेहरा हो जाएगा खिला खिला
[mc4wp_form id=”183492″]
दालचीनी और शहद का फेस मास्क बनाने की विधि निम्नलिखित है:
- दो बड़े चम्मच शहद के लें और इसे एक चम्मच दालचीनी के साथ मिलाएं जब तक कि यह पेस्ट जैसा पदार्थ न बन जाए।
- सबसे पहले मास्क का प्रयोग करने के लिए हाथ पर लागायें। ताकि ये अंदाजा लग पाए कि कहीं यह पेस्ट आपके चेहरे को सूट करता है या नहीं।
- अपने चेहरे की त्वचा पर इस मास्क को लगाएं।
- फेस मास्क लगाकर रात भर इसको चहरे पर रहने दे और सुबह गर्म पानी से मुंह धो लें या तो इसे चेहरे पर लगाने के 30 मिनट बाद धो लें। ज्यादा गरम पानी से इसे धोने की कोशिश न करें वरना यह आपके चेहरे को सूखा कर सकता है।
ध्यान में रखें यह बातें:
ऐसा संभव हो सकता है कि शहद से आपकी त्वचा को एलर्जी हो। कुछ लोगों की त्वचा संवेदनशील होने के कारण, दालचीनी से अधिक परेशानी हो सकती है। इस कारण, शहद और दालचीनी के फेस मास्क को पूरे चेहरे पर लगाने से पहले हमेशा किसी एक हाथ पर परीक्षण करना महत्वपूर्ण है।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान मुंहासे हैं तो घबराएं नहीं, अपनाएं इन घरेलू नुस्खों को
मुंहासे होने पर बरतें ये सावधानियां
ध्यान खें कि मुंहासे गंदगी से बहुत जल्दी फैलते हैं। इसलिए साफ-सफाई का खास ख्याल रखने की जरूरत है। अगर आपको मुंहासे हो भी जाते हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। नीचे हम आपको मुंहासों के दौरान कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं, जिनसे इस समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है :
बार-बार चेहरे पर हाथ न लगाएं
भले ही आप के हाथ कितने भी साफ-सुथरे क्यों न हों लेकिन, फिर भी बार-बार अपने हाथों से चेहरे को छूना बंद करें। जब चेहरे को साफ कर रहें है, तभी चेहरे की त्वचा छुएं। इसके अलावा, अपने स्मार्टफोन को अपने चेहरे की त्वचा से दूर रखें।
मेकअप करना अवॉइड करें
ऐसे बहुत-से कॉस्मेटिक हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बे छिपाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। लकिन, ध्यान रखें कि मुंहासे होने के कारणों में कॉस्मेटिक भी एक वजह हो सकती है। इसलिए, जब तक मुंहासे ठीक न हों, तब तक किसी भी तरह का मेकअप न करें। सिर्फ डॉक्टर के सलाह अनुसार बताई गई क्रीम (medicated cream) ही मुंहासे पर लगाएं।
बालों को बांध कर रखें
चेहरे की त्वचा पर बार-बार अपने बालों को आने से बचाएं। अपने बालों को हमेशा साफ रखें और उन्हें बांध कर रखें या चेहरे पर आने से रोकें। ये भी स्किन पोर्स (skin pores) में सीबम होने का एक कारण हो सकता है।
और पढ़ें : न्यू मॉम के लिए सेल्फ केयर व पेरेंटिंग हैक्स और बॉडी इमेज
चेहरे को हाथ न लगाएं
घर से बाहर निकलते समय और कहीं बाहर से घर आने पर साफ और ताजे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धोएं। यह मुंहासे का इलाज करने के दौरान फॉलो की जाने वाली सबसे अहम बात है। इसके लिए किसी माइल्ड साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि चेहरे को रगड़े नहीं। हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। इसके बाद, डॉक्टर द्वारा निर्धारित क्रीम या लोशन मुंहासे वाली जगह पर लगाएं।
लेजर ट्रीटमेंट भी है मुंहासों का इलाज
आपको बता दें कि आजकल लेजर ट्रीटमेंट के जरिए भी लोग मुंहासों का इलाज कराते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान चेहरे की डेट स्किन निकालने के लिए लेजर वेंड का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, ये ट्रीटमेंट थोड़ा महंगा हो सकता है।
तो आप मुंहासे दूर करने के लिए कौन सा उपाय करना पसंद करेंगे, हमारे फेसबुक पेज पर हमें जरूर बताएं।