मास्क पर कोरोना वायरस की सक्रियता के बाद जानते हैं इसके सही इस्तेमाल के बारे में
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिसे देखो वो मास्क का इस्तेमाल कर रहा है। हाल यह है कि लोग घरों में भी मास्क लगाकर बैठे हैं लेकिन बहुत सारे लोगों को इसका सही इस्तेमाल की ही जानकारी नहीं है। फेस मास्क का इस्तेमाल करने के लिए आप विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन को फॉलो कर सकते हैं, जो इस तरह हैं:
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस वैक्सीन का ह्युमन ट्रायल, 60 लोग प्री-क्लीनिकल स्टेज में
- फेस मास्क लगाने से पहले, अपने हाथों को एल्कोहॉल युक्त हैंड सैनिटाइजर या हैंड वॉश से साफ करें।
- अब फेस मास्क से मुंह और नाक को कवर करें। ध्यान रखें कि मुंह और फेस मास्क के बीच कोई गैप न हो।
- फेस मास्क लगाने के बाद बार-बार उसे छूने से बचें।
- फेस मास्क खराब होने पर तुरंत एक नया मास्क पहनें।
- एक फेस मास्क का इस्तेमाल सिर्फ एक ही व्यक्ति को करना चाहिए। घर के अन्य सदस्यों का किसी और के साथ इसे शेयर न करें।
- चेहरे से फेस मास्क हटाने के लिए कानों के पीछे फंसे फंदे को पकड़ कर इसे हटाएं।
- फेस मास्क को मुंह से सामने से न छुएं।
घर पर इस तरह बनाएं मास्क
घर पर मास्क को बनाने के लिए आपको सिर्फ ए4 साइज कपड़े, सुई धागे और रबर बैंड की जरूरत होगी। सबसे पहले कपड़े को चौकोर आकार (करीब 7 से 8 इंच) काट लें। इसके बाद कपड़े का निचला सिरा और ऊपरी सिरा मोड़ लें। एक रबर बैंड कपड़े के बाएं सिरे और दूसरा रबड़ बैंड कपड़े के दाहिने सिरे पर लगाकर सिलाई कर लें। मास्क बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि रबर बैंड के बीच का हिस्सा आपके मुंह और नाक को ढंकने के लिए पर्याप्त हो। रबर बैंड को लगाकर चारों किनारों से अच्छी तरह से सिलाइ कर लें। आपका मास्क तैयार है।
यह भी पढ़ें: सच या झूठः क्या आपको भी मिला है कोरोना लॉकडाउन फेज का ये मैसेज?
आप अपने लिए दो मास्क तैयार करें। इसे जब आप एक मास्क को धोने डालेंगे तो आपके पास दूसरा मास्क होगा। बाहर से जब घर आए तो मास्क को साबुन से अच्छे से साफ करें। घर पर तैयार किए गए मास्क साफ-सफाई बनाए रखने में भी मदद करते हैं। मास्क को तैयार करने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें आप जिस कपड़ें का इस्तेमाल कर रहे है वह बिल्कुल साफ हो। मास्क ऐसा होना चाहिए जो आपके मुंह और नाक को पूरी तरह से ढके। इसे बांधना आसान हो।
हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में मास्क पर कोरोना वायरस को लेकर हुए शोध से जुड़ी जानकारी दी गई है। यदि आप मास्क पर कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो आप अपना सवाल कमेंट कर पूछ सकते हैं। हम अपने एक्सपर्ट्स द्वारा आपके सवालों का जवाब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
कोरोना वायरस से बचाव संबंधित सवाल और उनपर डॉक्टर्स के जवाब
क्या प्रेग्नेंसी में कोरोना वायरस से बढ़ जाता है जोखिम?