कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से पूरी जनता अपने-अपने घरों में बंद है। ऐसे समय में सभी के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर यह कोरोना वायरस लॉकडाउन कबतक चलेगा (When coronavirus lockdown end in India), भारत में कोरोना वायरस कब खत्म होगा (When Coronavirus end in India) या क्या लॉकडाउन आगे और बढ़ेगा (Will lockdown get extended in India)? इन्हीं सभी सवालों का जवाब देते हुए एक मैसेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे डब्ल्यूएचओ (WHO) का हवाला देकर शेयर किया जा रहा है। इस वायरल मैसेज (Viral message) में भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन फेज और उसके समय के बारे में बताया जा रहा है। शायद आपको भी यह मैसेज वॉट्सऐप (WhatsApp viral messgae) या फेसबुक (Facebook viral messgae) पर जरूर मिला या दिखा होगा। आइए जानते हैं कि यह मैसेज सच है या झूठ है?