“इंफेक्शन से बचने के लिए मैं बार-बार हाथ धोती हूं लेकिन, कोरोना वायरस के डर से अब मैं कई बार हाथ धोने लगी हूं जबकि कई बार तो हैंड वॉश करने की जरूरत नहीं होती है।” ये कहना है मुंबई की रहने वाली 39 वर्षीय प्रीति तिवारी का। दरअसल, कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोना बेहद जरूरी है। इस जानलेवा संक्रमण से बचने के लिए हमसभी हैंड वॉश करने का सही तरीका अपना भी रहें हैं। पिछले कुछ दिनों से हाथ धोने पर हमसभी ज्यादा दवाब डालने लगे हैं। ऐसे में जब हमें इंफेक्शन से बचना है और हेल्दी रहना है, तो हैंड वॉशिंग जरूरी है पर कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।