और पढ़ें: कोरोना के मिथ और फैक्ट : क्या विटामिन-सी बचाएगा कोरोना से?
रेपिड एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट: जानिए क्या कहा है ICMR ने
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है कि जिस स्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण के ज्यादा मामले आए हैं, उन क्लस्टर या हॉटस्पॉट इलाकों में रेपिड एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट किया जाएगा।ICMR की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमे उन मरीजों को 14 दिन होम क्वारनटीन के लिए कहा गया है, जिनमें इंफ्लूएंजा के लक्षण जैसे कि खांसी, बुखार या जुकाम रहा हो। रैपिड एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट से कोविड-19 के मरीजों की जांच जल्द हो जाएगी। रैपिड एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट ब्लड से रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो मरीज को ट्रीटमेंट दिए जाने और होम क्वारनटीन किए जाने की बात भी कही गई है। नए प्रकार का कोविड-19 टेस्ट कितना असरदार रहेगा, ये कुछ समय बाद ही पता चल पाएगा।
और पढ़े : जाने क्यों कोरोना के इलाज के लिए एजिथ्रोमाइसिन (azithromycin) हो सकती है प्रभावी?
कोरोना वायरस के ये लक्षण दिखें तो तुरंत कराएं टेस्ट
जिन व्यक्तियों को कार्डियोपल्मोनरी रोग ( cardiopulmonary disease) या कमजोर इम्युन सिस्टम है, उन वयस्कों, बूढ़ों और बच्चों में ये वायरस आसानी से प्रवेश कर जाता है। वायरस इंफेक्शन के लक्षण सर्दी-जुखाम का एहसास दिला सकते हैं। जानिए क्या होते हैं कोरोना वायरस इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं।
- नाक का बहना (runny nose)
- सिरदर्द की समस्या
- खांसी आना
- गले में खराश महसूस होना (sore throat)
- बुखार महसूस होना
- अस्वस्थ्य होने का सामान्य एहसास
- अस्थमा की समस्या
और पढ़ें: सच या झूठः क्या आपको भी मिला है कोरोना लॉकडाउन फेज का ये मैसेज?
कोविड-19 से बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान
कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर आप घर के अंदर रहकर सावधानी रखते हैं तो भी कोरोना वायरस की बीमारी से बच सकते हैं। डॉक्टर्स सभी लोगों को सलाह दे रहे हैं कि साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और अपने परिवार को भी वायरस के खतरे से बचाएं।