कोविड-19 लेटेस्ट अपडेट: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार आज यानी रविवार को लॉकडाउन 4.0 की घोषणा 31 मई तक कर दी है। गृह मंत्रालय ने रविवार शाम को लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस जारी की। लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ छूट के साथ सख्ती बरती गई है। डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट को फिलहाल बंद रखा जाएगा और मेट्रो, लोकल को बंद रखने की बात की गई है। साथ ही हॉटस्पॉट एरिया में किसी भी तरह की ढीलाई नहीं बरती जाएगी। इस बार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम को खोलने की बात की गई है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम बिना दर्शक के खोले जाएंगे। रेस्त्रा को भी होम डिलिवरी की इजाजत दी गई है। लॉकडाउन के चौथे चरण में स्टैंड अलोन दुकानों को भी खोलने की घोषणा की गई है। दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखने की बात पर जोर दिया गया है।