भारत समेत पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में है। दुनियाभर के वैज्ञानिक इस वायरस को हराने का हर मुंकिन प्रयास करने में जुटे हैं। भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार 384 हो गई है। हर दिन के साथ इसके आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है। डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से कोविड-19 के साथ-साथ दूसरी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।