लोगों के मन में कोरोना वायरस का डर बैठ गया है। इसी डर की वजह से वह घर से बाहर निकलने और किसी व्यक्ति के पास जाने से कतराते हैं। हालांकि, वर्तमान स्थितियों में घर से बाहर न निकलना और किसी व्यक्ति से न मिलना सही भी है। लेकिन, लोगों को एक डर और भी सता रहा है कि, क्या उनके कुत्ते (Dogs) या बिल्ली (Cats) को कोरोना वायरस (Coronavirus to Pets) हो सकता है? या फिर क्या उन्हें भी पालतू जानवरों से कोरोना वायरस हो सकता है? यह डर काफी बड़ा भी है, क्योंकि अगर सही में लोगों में पालतू जानवरों से कोरोना वायरस फैलने लगा, तो यह महामारी काफी विकराल रूप ले सकती है। आइए, जानते हैं कि क्या कुत्ते या बिल्ली को कोरोना वायरस हो सकता है या फिर क्या पालतू जानवरों से कोरोना वायरस स्वस्थ लोगों को हो सकता है?