यह भी पढ़ें: अगर आपके आसपास मिला है कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज, तो तुरंत करें ये काम
पालतू जानवरों से कोरोना वायरस : क्या कुत्ते-बिल्ली को कोरोना वायरस हो सकता है?
यह सवाल कुछ दिनों पहले से शुरू हुआ था, जब हांगकांग में क्वारेंटाइन के समय एक कुत्ते को कोरोना वायरस से पोजिटिव पाया गया था। क्वारेंटाइन से निकलकर घर पहुंचने के तीन दिन बाद उस कुत्ते की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इंटरनेट और लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा था कि, क्या कुत्ते या बिल्ली को कोरोना वायरस हो सकता है या फिर पालतू जानवरों से कोरोना वारयस लोगों को हो सकता है। लेकिन, डॉक्टर का कहना था कि, वह कुत्ता कोरोना वायरस से ‘वीक पोजिटिव’ (Weak Positive) था, बल्कि हम पुख्ता तरीके से कह भी नहीं सकते कि वह कोरोना वायरस से पोजिटिव था भी या नहीं। इसके अलावा, वह पालतू जानवर काफी उम्रदराज हो चुका था और उसे कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी थी, जो कि उसकी मौत का कारण हो सकती हैं। उसके कुछ दिन बाद हांगकांग एग्रीकल्चर, फिशरीज एंड कंसर्वेशन डिपार्टमेंट को एक जर्मन शेपर्ड कुत्ते के कोरोना वायरस पोजिटिव होने की जानकारी मिली। हालांकि, उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं देखे गए। इन दोनों ही स्थितियों में घर में दूसरा कुत्ता भी था, जो कि लगातार कोरोना वायरस से नेगेटिव आता रहा।
यह भी पढ़ें: शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर कोरोना वायरस से करनी होगी लड़ाई, लेकिन नींद का रखना होगा खास ध्यान
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (U.S. Centers for Disease Control and Prevention; CDC) का कहना है कि, अभी तक प्राप्त जानकारी और शोध के मुताबिक कुत्ते या बिल्ली जैसे पालतू जानवरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका काफी कम है और उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने और भी दुर्लभ है। साथ ही यह भी देखा गया है कि एक जानवर से दूसरे जानवर में कोरोना वायरस होने का खतरा नहीं है। लेकिन फिर भी इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि पालतू जानवरों को भी कोरोना वायरस हो सकता है। अब सवाल यह आता है कि, क्या लोगों को पालतू जानवरों से कोरोना वायरस हो सकता है या नहीं?