कोरोना वायरस संक्रमण ने इटली के बाद अमेरिका में तबाही मचानी शुरू कर दी है। अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 3 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। इस महामारी को रोकना किसी भी देश के लिए चुनौती बन गया है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कोरोना वायरस ट्रांसमिशन (कोरोना वायरस के फैलाव) (Coronavirus transmission) को लेकर कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात पर भी जानकारी दी है कि, क्या यह कोरोना वायरस हवा के जरिए फैल सकता है? आइए, जानते हैं कि विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य संगठन का क्या कहना है।