कोरोना वायरस खत्म होने के बाद भी कर सकता है वापसी
कोविड—19 कैसे फैल रहा है और यह कितना गंभीर हो सकता है, इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास के नेशनल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन के डीन डॉक्टर पीटर होटेज ने लिखा है, यह मानना पूरी तरह से गलत है कि गर्मियों और वसंत में कोरोना वायरस पूरी तरह से शांत हो जाएगा। वहीं टाइम की एक और रिपोर्ट में ये कहा गया है कि भले ही कोविड-19 का असर गर्मियों में कम हो जाए। लेकिन अगर इस पर पूरी तरह से कंट्रोल नहीं किया गया तो यह फिर से वापस आ सकता है।
इस बारे में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रयोगशाला चिकित्सा के प्रोफेसर चार्ल्स चिउ का कहना है कि अगर कोरोना वायरस अलग-अलग देशों में ऐसे ही फैलता रहा तो इसे खत्म करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इन सभी रिपोर्ट को देखा जाए तो यह कहना बहुत मुश्किल है कि कोरोना वायरस गर्मियों में खत्म हो जाएगा। इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतना ही एकमात्र उपाय नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस और हाइजीन के बारे में कितना जानते हैं आप? खेलें ये क्विज
कोरोना वायरस से बचने के उपाय
- कोरोना से खुद को बचाने के लिए सबसे बेहतर तरीका एल्कोहॉल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना है। इसके अलावा साबुन और पानी से हाथ को साफ करते रहना भी कोरोना से बचा सकता है।
- कुछ लोगों को यह गलतफहमी है कि गर्म पानी से नहाने से कोरोना का असर नहीं होगा। ये बात बिल्कुल गलत है।
- अच्छे से हाथ साफ करते रहना ही कोरोना के संक्रमण को खत्म कर सकता है।
- कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज में खांसी, छींकने, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण नजर आते हैं। ऐसे लोगों से करीब एक मीटर की दूरी बनाकर रखें
- कोरोना वायरस से किसी भी उम्र के लोग प्रभावित हो सकते हैं। पहले से अस्थमा, डायबिटीज, दिल की बीमारी आदि से जूझ रहे लोगों को इस वायरस से ज्यादा खतरा ज्यादा है।
- खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें। अंडे और मांस के सेवन से बचें। जंगली जानवरों के संपर्क में भी ना आएं।
भारत सरकार की एडवाइजरी
भारत सरकार ने कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। फोन नंबर 011-23978046 पर कॉल कर कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा [email protected] पर मेल कर कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है।
और पढ़ें:
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चाहिए हेल्दी इम्यूनिटी, क्या आप जानते हैं इस बारे में
कोरोना वायरस से बचने के लिए कर रहे हैं मास्क का यूज तो जरूर जान लें ये बातें
कोरोना वायरस की सही जानकारी यहां टेस्ट करें, क्योंकि गलत जानकारी आपको खतरे में डाल सकती है
नए कोरोना वायरस टेस्ट को अमेरिका से मिली एमरजेंसी मान्यता, 10 गुना तेजी से लगाएगा संक्रमण का पता