फिलहाल आप लॉकडाउन की वजह से घर पर होंगे। कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी को लेकर आपके पास बहुत से वीडियो और मैसेज भी आते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि देश में कोरोना वायरस से जुड़ी ऐसी खबरों में कितनी सच्चाई है? फेक न्यूज के लगातार बढ़ते मामलों के देखते हुए ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रमाणिक पोर्टल बनाने की बात भी कही थी। सोशल मीडिया में धड़ल्ले से फेक न्यूज को वायरल किया जा रहा है। फेक न्यूज भी ऐसी हैं कि जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं और अफवाहों के कई गंभीर परिणाम भी देखने मिल सकते हैं। अगर आपके पास ऐसी ही कोई फोटो, वीडिया या मैसेज आता है तो आपको सबसे पहले उसकी सत्यता की जांच करनी चाहिए। इस आर्टिकल में आप आज जानेंगे कि कैसे कोरोना वायरस फेक न्यूज चेक करें और उनसे बचें।