क्यों होता है दांतों में पीलापन
आमतौर पर समय पर सफाई न करना या गुटखा, तंबाकू या शराब के सेवन के कारण भी दांत पीले पड़ जाते हैं। इसके अलावा कुछ दवाओं की प्रतिक्रिया के चलते भी दांतों पर धब्बे पड़ जाते हैं। ऐसे में लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, जिनमें नमक से दांत साफ करना काफी आम है। इसके अलावा कई बार जानकारी के आभाव में कुछ कैमिकल्स का भी दांतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करने लगते हैं। इससे दांतों को नुकसान पहुंच सकता है। इन कैमिकल्स से दांतों के ऊपर से इनेमल की परत उतर जाती है इससे भी दांत पीले दिखने लगते हैं। इसके अलावा दांत पीले होने का एक कारण विटामिन सी की कमी भी हो सकता है। चाय, कॉफी और सॉफ्ट ड्रिंक्स के कारण भी दांतों पर धब्बे दिखते हैं।
पीले दांत का इलाज क्या है?
हांलाकि, सदियों से नमक से दांत साफ किए जाते रहे हैं। लेकिन आज के इस दौर में जब हर क्षेत्र में इतनी तरक्की कर ली गई है, तो ऐसे में दांतों से पीलापन हटाने के लिए भी कई विकल्प उपलब्ध हैं। इसके तहत व्हाइटनर, शाइनर्स के अलावा कई कैमिकल्स मौजूद हैं, जिन्हें दांतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा दांतों का पीलापन दूर करने के लिए डेंटल ब्लीचिंग भी एक विकल्प है।
दांत साफ करने के घरेलू नुस्खें
दांत साफ करने के कुछ घरेलू नुस्खें भी है जिनका इस्तेमाल लंबे समय से लोग करते आ रहे हैं। ऐसे ही कुछ नुस्खें हैं:
नमक से दांत साफ करना
काफी लंबे समय से लोग नमक से दांत साफ करते आए हैं। दांतो से पीलापन हटाने और वापस चमक पाने के लिए हफ्ते में एक बार दांतों की नमक और तेल से सफाई करने की सलाह दी जाती है। कुछ बूंदे सरसों के तेल के साथ चुटकी भर नमक मिलाकर दांतों को मसाज करने से पीलापन हट जाएगा और आपको एक शानदार मुस्कान मिलेगी।
नींबू के छिलके से दांतों की सफाई
नमक से दांत साफ करने के अलावा नींबू भी दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। नींबू से दांतों की सफाई के लिए नींबू के छिलके से दांतों को रगड़ने की जरूरत होती है। साथ ही दांतों की सफेदी वापस पाने के लिए इसे हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल किया जा सकता है। यह भी ध्यान दें कि ऐसा करने से मुंह का स्वाद खट्टा हो जाएगा, तो बेहतर है कि आप तभी तक इसका इस्तेमाल करें जब तक कि आपको परेशानी महसूस न हो।